रुड़की: हरिद्वार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. रुड़की कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान 16 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को बरामद किया है. बरामद की गई चरस की कीमत की एक लाख रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तस्करों से कड़ी पूछताछ की.
तस्करों ने बताया कि वो बरेली से नशीले पदार्थ लाकर यहां सप्लाई करते हैं. स्कूल और कॉलेज में छात्रों को मोटे दामों पर बेचते हैं, जिससे ज्यादा मुनाफा कमा सके. कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया की सूचना मिलने पर चेकिंग के दौरान दोनों तस्करों को श्मशान घाट से गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें- हेलीकॉप्टर हादसा: क्षत-विक्षत शवों को डफल बैग में ले गई SDRF, होगा पोस्टमार्टम
कोतवाली प्रभारी अमरजीत ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्कर सुबेह और उस्मान रुड़की के रहने वाले है. इसके पहले भी दोनों मादक पदार्थों की तस्करी में जेल जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है, जिससे उनके गिरोह का पता चल सके.