रुड़की: भगवानपुर में लाल मंदिर स्थित (Roorkee Bhagwanpur Lal Mandir) सर्विस लेन किनारे जा रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो कर्मचारी झुलस गए. वहीं दोनों को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक भगवानपुर में सर्विस लाइन के किनारे हाईटेंशन लाइन (Roorkee High Tension Line) में कुछ फॉल्ट आ गया था. बीते देर शाम एनएच के ठेकेदार के दो कर्मचारी समीर और इकरार निवासी मुंडाली खरखोदा जनपद मेरठ लाइन पर काम कर रहे थे. अचानक दोनों कर्मचारी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए, जिससे दोनों कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए. वहीं हादसा होता देख आसपास के लोग घटनास्थल पहुंचे.
पढ़ें-टिहरीः 11000 KV की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत
सूचना मिलने पर ऊर्जा निगम (Roorkee Energy Corporation) के अवर अभियंता विनीत कुमार भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली. जिसके बाद दोनों घायल कर्मचारियों को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया.