हरिद्वार: शहर के भीमगौड़ा टापू में क्रिकेट पर लगी शर्त को लेकर दो खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. दोनों की मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है.
हरिद्वार में भीमगौड़ा के समीप टापू मैदान में क्रिकेट खेलने के दौरान दो युवकों में 20 रुपये को लेकर हाथापाई हो गई. मारपीट का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है दोनों युवकों के बीच क्रिकेट मैच में 20 रुपये की शर्त लगी थी. एक युवक के जीतने पर दूसरे युवक ने पैसे देने से मना कर दिया. इसके बाद दोनों युवकों के बीच हाथापाई हो गई. आसपास मौजूद लोगों ने हाथापाई का वीडियो बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
यह भी पढ़ें-विकासनगर में सवा किलो चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
भारत में क्रिकेट सबसे बड़ा खेल माना जाता है. क्रिकेट खेल कर ही कई खिलाड़ी करोड़ों रुपए कमा रहे हैं. मगर हरिद्वार में 20 रुपये को लेकर दो क्रिकेटर भिड़ गए. इसने क्रिकेट के खेल को भी शर्मिंदा कर दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.