लक्सर: महिला रेलवे कर्मी की रिटायरमेंट की खुशी में चल रही पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग में दो लोग घायल हो गए. जिसमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. वहीं फायरिंग करने वाले युवक को भीड़ ने दबोच कर धुन डाला और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
आपको बता दें कि लक्सर रेलवे सफाई कर्मचारी सुदेशना सिंह की रिटायर पार्टी में डीजे की धुन पर सब लोग नाच रहे थे. तभी डांस कर रहा एक युवक देसी तमंचा निकाल कर लहराने लगा. देखते ही देखते उसने फायरिंग कर दिया. गोली वहीं डांस कर रहे हैं पंकज मेहतोली और हिमांशु को लग गई. हिमांशु का इलाज लक्सर के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है, वहीं पंकज के पेट में गोली लगने से उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी शराब के नशे में धुत था. मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ कर जमकर धुनाई की. पिटाई के बाद आरोपी युवक को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं परिजनों ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है.
लक्सर कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि रिटायरमेंट पार्टी में एक युवक द्वारा हर्ष फायरिंग किया गया है. जिसमें 2 लोग घायल हो गए हैं. परिजनों ने तहरीर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.