ETV Bharat / state

रुड़की में बाइकों की आमने-सामने से जोरदार भिड़त, हादसे में दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल - रुड़की लेटेस्ट न्यूज

Two people died in road accident in Roorkee उत्तराखंड के रुड़की में शुक्रवार 17 नवंबर को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को डॉक्टरों ने रुड़की के सिविल हॉस्पिटल से ऋषिकेश एम्स रेफर किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 17, 2023, 7:48 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में शुक्रवार 17 नवंबर को बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालात अभी नाजुक बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक बहादराबाद थाना क्षेत्र के मुलदासपुर माजरा गांव निवासी पोपिन पुत्र तलवाराम और विशाल पुत्र रामपाल बाइक पर सवार होकर कावड़ पटरी से जा रहे थे. इसी दौरान सामने की तरफ से बहादराबाद थाना क्षेत्र के ही दौलतपुर गांव निवासी तरुण गिरी (23 वर्ष) पुत्र वासु गिरी भी कावड़ पटरी से आ रहे था. जैसे ये लोग बाजुहेड़ी गांव के नजदीक आरसीई कॉलेज के पास पहुंचे तो दोनों बाइकें आमने-सामने से टकरा गई.
पढ़ें- उत्तराखंड के नैनीताल जिले में खाई में गिरी जीप, 9 लोगों की मौत, ऐसे हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि बाइकों की रफ्तार इनती तेज थी कि दोनों बाइकें टक्कर लगने के बाद दूर जाकर गिरी. इस हादसे में दौलतपुर निवासी तरुण और मुलदासपु निवासी विशाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पोपिन गंभीर रूप से घायल हो गया.

road accident in Roorkee
घटना स्थल की तस्वीर.

वहीं, हादसा होने के बाद मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कलियर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घायल अवस्था में पोपिन को 108 के माध्यम से उपचार के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर मानते हुए उसे हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया.
पढ़ें- रेस्क्यू ऑपरेशन में हैवी ऑगर मशीन नाकाम, इंदौर से मंगाई गई तीसरी मशीन, आपदा कंट्रोल रूम पहुंची ACS

वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही पुलिस ने दोनों बाइकों को भी अपने कब्जे में ले लिया है. कलियर थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र साह ने बताया कि घायल युवक की हालत को नाजुक मानते हुए अस्पताल के चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर किया है, उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

रुड़की: हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में शुक्रवार 17 नवंबर को बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालात अभी नाजुक बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक बहादराबाद थाना क्षेत्र के मुलदासपुर माजरा गांव निवासी पोपिन पुत्र तलवाराम और विशाल पुत्र रामपाल बाइक पर सवार होकर कावड़ पटरी से जा रहे थे. इसी दौरान सामने की तरफ से बहादराबाद थाना क्षेत्र के ही दौलतपुर गांव निवासी तरुण गिरी (23 वर्ष) पुत्र वासु गिरी भी कावड़ पटरी से आ रहे था. जैसे ये लोग बाजुहेड़ी गांव के नजदीक आरसीई कॉलेज के पास पहुंचे तो दोनों बाइकें आमने-सामने से टकरा गई.
पढ़ें- उत्तराखंड के नैनीताल जिले में खाई में गिरी जीप, 9 लोगों की मौत, ऐसे हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि बाइकों की रफ्तार इनती तेज थी कि दोनों बाइकें टक्कर लगने के बाद दूर जाकर गिरी. इस हादसे में दौलतपुर निवासी तरुण और मुलदासपु निवासी विशाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पोपिन गंभीर रूप से घायल हो गया.

road accident in Roorkee
घटना स्थल की तस्वीर.

वहीं, हादसा होने के बाद मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कलियर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घायल अवस्था में पोपिन को 108 के माध्यम से उपचार के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर मानते हुए उसे हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया.
पढ़ें- रेस्क्यू ऑपरेशन में हैवी ऑगर मशीन नाकाम, इंदौर से मंगाई गई तीसरी मशीन, आपदा कंट्रोल रूम पहुंची ACS

वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही पुलिस ने दोनों बाइकों को भी अपने कब्जे में ले लिया है. कलियर थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र साह ने बताया कि घायल युवक की हालत को नाजुक मानते हुए अस्पताल के चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर किया है, उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.