ETV Bharat / state

Roorkee Road Accident: होली पर पसरा मातम, अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत - फंदे पर लटका मिला फैक्ट्री कर्मी का शव

रुड़की में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में रोडवेज कर्मचारी के साथ एक 11 साल का किशोर भी शामिल है. वहीं, भगवानपुर के सिसौना गांव में फैक्ट्री में कार्यरत एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

Roorkee Road Accident
एबुलेंस
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 5:39 PM IST

रुड़कीः होली के दिन अलग-अलग सड़क हादसों में एक बच्चे समेत दो लोगों की जान चली गई. इसके अलावा एक फैक्ट्री कर्मी का शव फंदे से लटका मिला है. पुलिस अब तीनों मामलों की जांच में जुटी हुई है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया है.

डिवाइडर से बाइक टकराने से रोडवेज कर्मी की मौतः वहीं, तीसरा मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र का है. जहां रुहालकी दयालपुर गांव निवासी बिजेंद्र पुत्र नाथीराम (उम्र 30 वर्ष) सहारनपुर के छुटमलपुर में यूपी रोडवेज के वर्कशॉप में कर्मचारी था. बुधवार को बिजेंद्र अपने घर से बाइक पर सवार होकर ड्यूटी के लिए छुटमलपुर जा रहा था.

जैसे ही बिजेंद्र भगवानपुर के मंडावर चेकपोस्ट के पास पहुंचा तो उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई. जिससे बाइक सीधे डिवाइडर से जा टकराई. हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक डिवाइडर से टकराने के बाद करीब 35 फीट दूर जाकर गिरी. इस हादसे में रोडवेज कर्मी बिजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई.

फंदे पर लटका मिला फैक्ट्री कर्मी का शवः मेरठ के सकौती टांडा निवासी 20 वर्षीय मोनू का शव फंदे से लटका मिला है. मोनू भगवानपुर के सिसौना गांव की एक कंपनी में कर्मचारी था. जो सिसौना गांव में ही एक किराए के मकान में रहता था. बुधवार को मोनू का शव पंखे पर फंदे से लटका हुआ मिला. परिजनों का कहना है कि मोनू की सगाई करीब पांच महीने पहले भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही चुड़ियाला गांव की एक युवती से हुई थी. यहां पर मोनू का आना जाना लगा रहता था.
ये भी पढ़ेंः Rape Accused Arrested: पिथौरागढ़ की नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी बिहार से गिरफ्तार

आरोप है कि मंगलवार को मोनू के पास उसकी ससुराल से फोन आया था और उसे चुड़ियाला आने के लिए बोला गया था. जिसके बाद मोनू घर से चुड़ियाला चला गया. परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसके साथ पहले तो अभद्रता की, फिर उसके बाद उसके साथ धक्का मुक्की की. उनका आरोप ये भी है कि ससुराल वालों ने ही उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया. पुलिस की मानें तो खबर लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं दी गई है.

कब्रिस्तान से इबादत कर वापस लौट रहे मासूम की मौतः मंगलौर में बीती देर रात हाईवे पार करते समय एक मासूम को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बच्चा काफी दूर जा गिरा. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चे को मंगलौर सीएचसी में लाया. जहां बच्चे की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन उसकी मौत हो गई. जहां पर बच्चे की मौत हो गई. मृतक का नाम आकिब पुत्र नफीस था.

रुड़कीः होली के दिन अलग-अलग सड़क हादसों में एक बच्चे समेत दो लोगों की जान चली गई. इसके अलावा एक फैक्ट्री कर्मी का शव फंदे से लटका मिला है. पुलिस अब तीनों मामलों की जांच में जुटी हुई है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया है.

डिवाइडर से बाइक टकराने से रोडवेज कर्मी की मौतः वहीं, तीसरा मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र का है. जहां रुहालकी दयालपुर गांव निवासी बिजेंद्र पुत्र नाथीराम (उम्र 30 वर्ष) सहारनपुर के छुटमलपुर में यूपी रोडवेज के वर्कशॉप में कर्मचारी था. बुधवार को बिजेंद्र अपने घर से बाइक पर सवार होकर ड्यूटी के लिए छुटमलपुर जा रहा था.

जैसे ही बिजेंद्र भगवानपुर के मंडावर चेकपोस्ट के पास पहुंचा तो उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई. जिससे बाइक सीधे डिवाइडर से जा टकराई. हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक डिवाइडर से टकराने के बाद करीब 35 फीट दूर जाकर गिरी. इस हादसे में रोडवेज कर्मी बिजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई.

फंदे पर लटका मिला फैक्ट्री कर्मी का शवः मेरठ के सकौती टांडा निवासी 20 वर्षीय मोनू का शव फंदे से लटका मिला है. मोनू भगवानपुर के सिसौना गांव की एक कंपनी में कर्मचारी था. जो सिसौना गांव में ही एक किराए के मकान में रहता था. बुधवार को मोनू का शव पंखे पर फंदे से लटका हुआ मिला. परिजनों का कहना है कि मोनू की सगाई करीब पांच महीने पहले भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही चुड़ियाला गांव की एक युवती से हुई थी. यहां पर मोनू का आना जाना लगा रहता था.
ये भी पढ़ेंः Rape Accused Arrested: पिथौरागढ़ की नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी बिहार से गिरफ्तार

आरोप है कि मंगलवार को मोनू के पास उसकी ससुराल से फोन आया था और उसे चुड़ियाला आने के लिए बोला गया था. जिसके बाद मोनू घर से चुड़ियाला चला गया. परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसके साथ पहले तो अभद्रता की, फिर उसके बाद उसके साथ धक्का मुक्की की. उनका आरोप ये भी है कि ससुराल वालों ने ही उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया. पुलिस की मानें तो खबर लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं दी गई है.

कब्रिस्तान से इबादत कर वापस लौट रहे मासूम की मौतः मंगलौर में बीती देर रात हाईवे पार करते समय एक मासूम को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बच्चा काफी दूर जा गिरा. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चे को मंगलौर सीएचसी में लाया. जहां बच्चे की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन उसकी मौत हो गई. जहां पर बच्चे की मौत हो गई. मृतक का नाम आकिब पुत्र नफीस था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.