ETV Bharat / state

हरिद्वार: तेज रफ्तार कार ने बारातियों को रौंदा, दो की मौत - हरिद्वार ताजा समाचार टुडे

हरिद्वार जिले के कनखल थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां कार चालक ने दो बारातियों को रौंद दिया. इस हादसे में दोनों बारातियों की मौत हो गई. अभीतक पुलिस को कार और उसके चालक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

Haridwar
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 5:51 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. यहां कार ने दो बारातियों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाराती की तो मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दूसरी को गंभीर हालत में हॉस्पिल ले जाया गया था, जहां उनसे उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. ये हादसा उस वक्त हुआ, जब बाराती होटल से धर्मशाला लौट रहे थे. यह घटना कनखल थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के मुताबिक, कनखल थाना क्षेत्र में हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर स्थित एक होटल में विवाह समारोह का आयोजन किया गया था. यूपी के मथूरा से राजाबाबू उर्फ राजकुमार वर्मा (58) और महेश वर्मा (35) शादी में शामिल होने आए थे. शुक्रवार रात को दोनों शादी समारोह के बाद होटल से धर्मशाला जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार करने उन्होंने पीछे से जोरदार टक्कर मारी दी.
पढ़ें- लक्सर में पड़ोसी को ढाल बनाकर खुलवाया दरवाजा, फिर नकदी और जेवरात लूट ले गए लुटेरे

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक इस हादसे में एक व्यक्ति की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे अन्य बारातियों और पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया.

पुलिस ने दो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. मृतकों को परिजनों ने कनखल थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
पढ़ें- हल्द्वानी में पत्नी से हुए विवाद के बाद युवक ने खाया जहर, इलाज से पहले हो गई मौत

इस मामले में कनखल थाने के एसएसआई डीएस रावत ने बताया कि जिस जगह पर ये हादसा हुआ है, वहां पर काफी होटल और धर्मशाला है. पुलिस होटलों और धर्मशाला के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली रही है, ताकी कार चालक की कोई जानकारी मिल सके.

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. यहां कार ने दो बारातियों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाराती की तो मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दूसरी को गंभीर हालत में हॉस्पिल ले जाया गया था, जहां उनसे उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. ये हादसा उस वक्त हुआ, जब बाराती होटल से धर्मशाला लौट रहे थे. यह घटना कनखल थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के मुताबिक, कनखल थाना क्षेत्र में हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर स्थित एक होटल में विवाह समारोह का आयोजन किया गया था. यूपी के मथूरा से राजाबाबू उर्फ राजकुमार वर्मा (58) और महेश वर्मा (35) शादी में शामिल होने आए थे. शुक्रवार रात को दोनों शादी समारोह के बाद होटल से धर्मशाला जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार करने उन्होंने पीछे से जोरदार टक्कर मारी दी.
पढ़ें- लक्सर में पड़ोसी को ढाल बनाकर खुलवाया दरवाजा, फिर नकदी और जेवरात लूट ले गए लुटेरे

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक इस हादसे में एक व्यक्ति की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे अन्य बारातियों और पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया.

पुलिस ने दो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. मृतकों को परिजनों ने कनखल थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
पढ़ें- हल्द्वानी में पत्नी से हुए विवाद के बाद युवक ने खाया जहर, इलाज से पहले हो गई मौत

इस मामले में कनखल थाने के एसएसआई डीएस रावत ने बताया कि जिस जगह पर ये हादसा हुआ है, वहां पर काफी होटल और धर्मशाला है. पुलिस होटलों और धर्मशाला के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली रही है, ताकी कार चालक की कोई जानकारी मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.