ETV Bharat / state

रुड़की में संदिग्ध परिस्थितियों में दो मासूम लापता, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल - children missing in roorkee

रुड़की में दो बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से बच्चों को खोजने की गुहार लगाई है.

Two innocent missing under suspicious circumstances in Roorkee
रुड़की में संदिग्ध परिस्थितियों में दो मासूम लापता
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 7:37 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की भारत नगर कॉलोनी से रविवार को दो बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गये. जिसके बाद परिवार वालों ने दोनों बच्चों की काफी तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. परिजनों ने सिविल लाइन कोतवाली से बच्चों को तलाशने की गुहार लगाई. वहीं, पुलिस अब बच्चों को तलाश करने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

जानकारी के मुताबिक रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की भारत नगर निवासी सुबहानी का बेटा साहिल 12 वर्षीय यमुनानगर में अपने बड़े भाई के साथ रहता है. पिछले कुछ दिनों से सुबहानी की तबीयत खराब चल रही थी. जिसके चलते साहिल अपने घर आया हुआ था. रविवार को पड़ोस में ही रहने वाला सुबहान 12 साहिल को घर से बुलाकर ले गया.

पढ़ें- 'अग्निपथ' विरोध के बीच CM का पूर्व सैनिकों से सीधा संवाद, 'देश के युवा को किया जा रहा गुमराह'

देर शाम जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने साहिल की तलाश शुरू की. साहिल के परिजन उसे तलाशते हुए सुबहान के घर पर पहुंचे. सुबहान के घर जाने पर पता चला कि वह भी घर पर नहीं है. जिसके बाद परिजन रातभर दोनों की तलाश करते रहे. सोमवार को सुबहानी ने सिविल लाइन कोतवाली पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया. पुलिस शहर में कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की भारत नगर कॉलोनी से रविवार को दो बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गये. जिसके बाद परिवार वालों ने दोनों बच्चों की काफी तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. परिजनों ने सिविल लाइन कोतवाली से बच्चों को तलाशने की गुहार लगाई. वहीं, पुलिस अब बच्चों को तलाश करने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

जानकारी के मुताबिक रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की भारत नगर निवासी सुबहानी का बेटा साहिल 12 वर्षीय यमुनानगर में अपने बड़े भाई के साथ रहता है. पिछले कुछ दिनों से सुबहानी की तबीयत खराब चल रही थी. जिसके चलते साहिल अपने घर आया हुआ था. रविवार को पड़ोस में ही रहने वाला सुबहान 12 साहिल को घर से बुलाकर ले गया.

पढ़ें- 'अग्निपथ' विरोध के बीच CM का पूर्व सैनिकों से सीधा संवाद, 'देश के युवा को किया जा रहा गुमराह'

देर शाम जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने साहिल की तलाश शुरू की. साहिल के परिजन उसे तलाशते हुए सुबहान के घर पर पहुंचे. सुबहान के घर जाने पर पता चला कि वह भी घर पर नहीं है. जिसके बाद परिजन रातभर दोनों की तलाश करते रहे. सोमवार को सुबहानी ने सिविल लाइन कोतवाली पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया. पुलिस शहर में कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.