ETV Bharat / state

ईद मेले में युवाओं के दो गुट आपस में भिड़े, जमकर चले लात घूंसे, पुलिस के आने से पहले सभी हुए फरार

रुड़की के सपना टॉकीज के पास चल रहे ईद मेले में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल गया. जब भीड़ के बीच में ही दो गुट आपस में भिड़ गया. इतना ही नहीं दोनों गुटों के युवकों ने एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. साथ ही लाठी डंडे भी बरसाए. जिसके चलते मेले में पहुंचे लोगों को जान बचाकर भागना पड़ा, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी फरार हो चुके थे.

Roorkee Two Groups Fight
ईद मेले में भिड़ा युवाओं का गुट
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 6:24 PM IST

Updated : Apr 26, 2023, 6:32 PM IST

ईद मेले में युवाओं के दो गुट आपस में भिड़े

रुड़कीः गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में ईद मेले में दो गुट पुरानी रंजिश को लेकर आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों गुटों के युवकों में जमकर मारपीट होने लगी. युवकों के बीच मारपीट होता देख मेले में आए लोगों में भगदड़ मच गई. उधर, पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी युवक मौके से फरार हो गए.

बता दें कि रुड़की के रामपुर चुंगी से मछली बाजार की तरफ वाले रास्ते पर सपना टॉकीज के पास ईद के उपलक्ष्य में बीते कई दिनों से मेला लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि बीती देर रात रामपुर गांव और मच्छी मोहल्ला के युवकों के दो गुट पुरानी रंजिश के चलते आमने-सामने आ गए. दोनों गुटों में मेले परिसर में ही जमकर मारपीट शुरू हो गई. युवकों के दोनों गुटों ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.
ये भी पढ़ेंः जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चले धारधार हथियार, जमकर हुआ पथराव, आधा दर्जन लोग घायल

बताया जा रहा है कि युवकों के एक गुट ने दूसरे गुट पर लात घूसों और डंडों से हमला कर दिया. जिससे मेले में भगदड़ मच गई. मेले में आए लोग अपनी जान बचा कर इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान किसी शख्स ने मारपीट की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली पुलिस भी मौके के लिए रवाना हुई. उधर, पुलिस के आने की भनक लगते ही मारपीट करने वाले युवक मौके से फरार हो गए.

इस बीच किसी ने मारपीट का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा है. गंगनहर कोतवाली पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवकों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है. मामले में एसएसआई मनोज शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी युवकों के नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ईद मेले में युवाओं के दो गुट आपस में भिड़े

रुड़कीः गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में ईद मेले में दो गुट पुरानी रंजिश को लेकर आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों गुटों के युवकों में जमकर मारपीट होने लगी. युवकों के बीच मारपीट होता देख मेले में आए लोगों में भगदड़ मच गई. उधर, पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी युवक मौके से फरार हो गए.

बता दें कि रुड़की के रामपुर चुंगी से मछली बाजार की तरफ वाले रास्ते पर सपना टॉकीज के पास ईद के उपलक्ष्य में बीते कई दिनों से मेला लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि बीती देर रात रामपुर गांव और मच्छी मोहल्ला के युवकों के दो गुट पुरानी रंजिश के चलते आमने-सामने आ गए. दोनों गुटों में मेले परिसर में ही जमकर मारपीट शुरू हो गई. युवकों के दोनों गुटों ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.
ये भी पढ़ेंः जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चले धारधार हथियार, जमकर हुआ पथराव, आधा दर्जन लोग घायल

बताया जा रहा है कि युवकों के एक गुट ने दूसरे गुट पर लात घूसों और डंडों से हमला कर दिया. जिससे मेले में भगदड़ मच गई. मेले में आए लोग अपनी जान बचा कर इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान किसी शख्स ने मारपीट की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली पुलिस भी मौके के लिए रवाना हुई. उधर, पुलिस के आने की भनक लगते ही मारपीट करने वाले युवक मौके से फरार हो गए.

इस बीच किसी ने मारपीट का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा है. गंगनहर कोतवाली पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवकों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है. मामले में एसएसआई मनोज शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी युवकों के नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 26, 2023, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.