रुड़की: शहर के गोकलपुर गांव के जंगल में दो हिरण घायल अवस्था में पड़े मिले. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम दोनों हिरणों को इलाज के लिए अपने साथ सेंटर ले गई.
बता दें कि झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गोकलपुर गांव के जंगल में दो हिरण घायल अवस्था में पड़े हुए थे, जिन्हें कुत्ते नोंच रहे थे. वहां से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर उनपर पड़ गई, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा झबरेडा थाना क्षेत्र की लखनौता चौकी को इसकी सूचना दी.
पढ़ें-हरिद्वार में टिकट नहीं मिलने से कांग्रेसी दावेदार नाराज, ब्रह्मचारी ने घर जाकर मनाया
सूचना पर चौकी प्रभारी विपिन कुमार और कॉन्स्टेबल नसीबुद्दीन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान घायल हिरणों को कुत्ते नोंच रहे थे. पुलिस ग्रामीणों की मदद से दोनों हिरणों को सड़क किनारे लेकर आए. जिसके बाद वन विभाग की टीम को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम दोनों हिरणों को इलाज के लिए अपने साथ सेंटर ले गई.