लक्सर: कोतवाली क्षेत्र स्थित मुटकाबाद गांव पास तालाब से एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से बरामद शव के बारे में पूछताछ की, मगर शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रुड़की के सरकारी अस्पताल भेज दिया है. वहीं, दूसरी ओर जीआरपी पुलिस ने भी रायसी रेलवे स्टेशन के पास एक शव बरामद किया है. लक्सर के ही गिद्दा वाली गांव निवासी 45 वर्षीय राकेश पुत्र सुरेंद्र के रूप में शव की पहचान हुई है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है.
मुटकाबाद गांव के पास स्थित तालाब में ग्रामीणों को एक शव दिखाई दिया. सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची. पुलिसकर्मियों ने तालाब से शव को निकालने के प्रयास किए, लेकिन, पानी ज्यादा होने की वजह से शव को बाहर नहीं निकाला जा सका. इसके बाद जल पुलिस को घटनास्थल पर बुलाया गया. अंधेरे में पहुंची जल पुलिस के जवानों ने जैसे तैसे करके बमुश्किल शव को पानी से बाहर निकाला. उसके बाद आसपास मौजूद लोगों से पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी. फिलहाल पुलिस ने बरामद शव को कब्जे में लेकर रुड़की के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
पढ़ें- टिहरी में पेड़ से लटका मिला महिला का शव, सिर से निकलते खून और आंख की चोट ने उठाए सवाल
दूसरी ओर जीआरपी पुलिस ने भी रायसी रेलवे स्टेशन के पास स्थित से 45 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है.मृतक का नाम राकेश है जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ही गिद्दा वाली गांव का निवासी है. जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लक्सर जीआरपी प्रभारी ममता गौला ने बताया मामले की जांच की जा रही है. परिजनों को सूचना दे दी गई. परिजन मौके पर पहुंच गए.