रुड़की: खंजरपुर इलाके में कूड़ेदान को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. ग्रामीणों का कहना है कि काफी समय से इस जगह पर कूड़ेदान हैं, जहां तमाम मोहल्लावासी कूड़ा डालते हैं. अब पार्षद प्रतिनिधि कूड़ेदान को हटा रहे हैं. जबकि पार्षद प्रतिनिधि का कहना है कि निगम की बोर्ड बैठक में नए कूड़ेदान का प्रस्ताव पास हुआ था, जो अब बनाया जाना है. बहरहाल दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ा की पुलिस को मामले में दखल देना पड़ा.
बता दें कि खंजरपुर वार्ड के पास काफी समय से एक कूड़ेदान है. जिसका आसपास के लोग अपना इस्तेमाल करते हैं. मंगलवार की सुबह प्रेमकुंज वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि रमेश जोशी कूड़ेदान पर पहुंचे और उसकी दीवारों को तोड़ना शुरू कर दिया. उनका कहना है कि फरवरी में नगर निगम की बोर्ड बैठक में यहां पर नया कूड़ेदान बनाने का प्रस्ताव पास हुआ था, जिसका कार्य शुरू होने वाला है.
ये भी पढ़ें : हरिद्वार में दुष्कर्म का एक और मामला आया सामने, रेप के बाद प्रेगनेंट हुई 15 साल की छात्रा
खंजरपुर के पार्षद प्रतिनिधि का कहना है की कूड़ेदान का प्रस्ताव दूसरे वार्ड में पास हुआ था और यह लोग मनमानी करते हुए सरकारी संपत्ति को तोड़ रहे हैं और विरोध करने पर गाली-गलौच कर रहे हैं. हालांकि कुछ ही देर में मामला इतना बढ़ा की पुलिस को मौके पर आकर बीच बचाव करना पड़ा. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.