रुड़की: पिरान कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक में हाजरी के लिए नजीबाबाद से आए एक परिवार में उस समय मातम छा गया, जब परिवार का एक बच्चा नहाते समय डूबने लगा. तभी उसे बचाने के लिए दूसरे भाई ने भी छलांग लगा दी. मौजूद लोगों ने भी डूब रहे बच्चों को बचाने का प्रयास किया और बमुश्किल उन्हें पानी से बाहर निकाला. जिसके बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से उन्हें रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया. जहां एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक की हालत को गंभीर बनी हुई है. उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक नजीबाबाद से एक परिवार पिरान कलियर स्थित दरगाह में हाजिरी के लिए आया था. इसके बाद पूरा परिवार धनौरी स्थित बावन दरा नदी में नहाने चला गया. इसी दौरान नहाते समय परिवार के एक 15 वर्षीय बच्चे का पैर फिसल गया. जिससे वह डूबने लगा. जिसे बचाने के लिए उसके भाई ने भी छलांग लगा दी. आसपास मौजूद लोगों की मदद से किसी तरह दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों बच्चों को रूड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया.
पढ़ें- अफगानिस्तान से फंसे सभी उत्तराखंडी जल्द आएंगे वापस, CM धामी ने रक्षा मंत्री और NSA को सौंपी लिस्ट
अस्पताल की डॉक्टर वंदना भारद्वाज ने बताया 19 वर्षीय बच्चे की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरे 15 वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. डॉक्टर ने बताया कि मृतक बच्चे को परिजन किसी निजी अस्पताल में दिखाने की बात कहकर अपने साथ ले गए हैं. वहीं. परिवार के सदस्य शाहनवाज ने बताया कि वह कलियर दरगाह में जियारत करने के लिए आए थे, तभी नहाते समय ये हादसा हुआ.