हरिद्वार: नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. अभियान के तहत कनखल पुलिस ने स्कूटी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अलग-अलग जगह से पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से देशी और अंग्रेजी शराब के 156 पौवे बरामद हुए हैं. दोनों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस द्वारा शराब तस्करी में प्रयुक्त की जा रही स्कूटी को भी सीज कर दिया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुम्हारगढ़ा निवासी नवल किशोर को देशी शराब के 44 पौवों के साथ गिरफ्तार किया गया है. लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त नवल के खिलाफ पहले से ही अवैध शराब बिक्री और सट्टे लगाने के कई मामले दर्ज हैं.
पढ़ें: राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, हेड कांस्टेबल सुषमा रानी को मिला दूसरा स्थान
दूसरा मामला झण्डा चैक के पास से स्कूटी पर अवैध रूप से बिक्री के लिए शराब सप्लाई करने का है. बैलमंडी जगजीतपुर निवाासी आजाद को अंग्रेजी शराब के 112 पौवों के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.