ETV Bharat / state

लक्सर में अनियंत्रित होकर रोड पर पलटा चावल लदा ट्रक, चालक और परिचालक घायल - रुड़की अस्पताल

लक्सर में चावल से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गया. हादसे में चालक और सह चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद दोनों ट्रक के अंदर फंस गए, जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. फिलहाल दोनों का नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 12:11 PM IST

लक्सर: रायसी रोड पर अनियंत्रित होकर एक ट्रक रोड पर पलट गया. हादसे में चालक और सह चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को काफी मशक्कत के बाद ट्रक से बाहर निकाला, जिसके बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.

बता दें कि सोमवार को चावल से भरा एक ट्रक चावल लेकर लक्सर की ओर आ रहा था. बताया जा रहा है कि कमानी का पट्टा टूटने से ट्रक अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गया. हादसे में चालक और सह चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने के बाद भी चालक और सह चालक ट्रक के अंदर काफी देर तक फंसे रहे. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सह चालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया. वहीं चालक के पैर स्टेयरिंग में फंसे होने के कारण रेस्क्यू टीम को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. जिसके बाद क्रेन की मदद से ट्रक चालक को बाहर निकाला गया.
पढ़ें-रानीखेत में पनियाली मोड़ के पास खाई में गिरी कार, दिल्ली के पर्यटक घायल

आनन-फानन में दोनों को रुड़की अस्पताल पहुंचाया गया. वहां दोनों का उपचार चल रहा है. वहीं लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ट्रक अनियंत्रित होकर लक्सर रायसी रोड पर पलट गया है. तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और क्रेन की मदद से चालक और सह चालक को बाहर निकाला गया जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पूछताछ में घायलों ने अपने नाम अमित पुत्र सरवन निवासी लक्सर वहीं सह चालक शौकीन पुत्र सलीम निवासी नगला इमरती थाना कोतवाली रुड़की बताया है. दोनों को इलाज के लिए रुड़की भेजा गया है. साथ ही ट्रक स्वामी को सूचना दे दी गई है और रोड भी खाली करा दी गयी है.

लक्सर: रायसी रोड पर अनियंत्रित होकर एक ट्रक रोड पर पलट गया. हादसे में चालक और सह चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को काफी मशक्कत के बाद ट्रक से बाहर निकाला, जिसके बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.

बता दें कि सोमवार को चावल से भरा एक ट्रक चावल लेकर लक्सर की ओर आ रहा था. बताया जा रहा है कि कमानी का पट्टा टूटने से ट्रक अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गया. हादसे में चालक और सह चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने के बाद भी चालक और सह चालक ट्रक के अंदर काफी देर तक फंसे रहे. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सह चालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया. वहीं चालक के पैर स्टेयरिंग में फंसे होने के कारण रेस्क्यू टीम को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. जिसके बाद क्रेन की मदद से ट्रक चालक को बाहर निकाला गया.
पढ़ें-रानीखेत में पनियाली मोड़ के पास खाई में गिरी कार, दिल्ली के पर्यटक घायल

आनन-फानन में दोनों को रुड़की अस्पताल पहुंचाया गया. वहां दोनों का उपचार चल रहा है. वहीं लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ट्रक अनियंत्रित होकर लक्सर रायसी रोड पर पलट गया है. तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और क्रेन की मदद से चालक और सह चालक को बाहर निकाला गया जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पूछताछ में घायलों ने अपने नाम अमित पुत्र सरवन निवासी लक्सर वहीं सह चालक शौकीन पुत्र सलीम निवासी नगला इमरती थाना कोतवाली रुड़की बताया है. दोनों को इलाज के लिए रुड़की भेजा गया है. साथ ही ट्रक स्वामी को सूचना दे दी गई है और रोड भी खाली करा दी गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.