हरिद्वार: मामूली बात को लेकर सिडकुल क्षेत्र में एक ट्रक चालक ने दूसरे चालक के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. विरोध करने पर चालक ने चाकू निकालकर दूसरे चालक पर कई वार (Truck driver attacked with knife) किए हैं. जिससे दूसरा चालक लहूलुहान होकर मौके पर ही बेहोश हो गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
सिरपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सचिन पाल निवासी सेक्टर 12 प्रताप विहार थाना विजयनगर गाजियाबाद ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि अनिल प्रसाद निवासी ग्राम बसूली तहसील कोटद्वार नलबाडी पौड़ी गढ़वाल उनका ट्रक चलाता है. शुक्रवार देर रात सिडकुल में पहुंचने के बाद अनिल ने पार्किंग में ट्रक को खड़ा कर जगदंबा कैरियर ट्रांसपोर्ट पर पहुंचा. जहां दूसरे ट्रक चालक सुनील कुमार निवासी ग्राम नगवा थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ने शराब के नशे में अनिल से गाली-गलौज शुरू कर दी. अनिल ने जब उसका विरोध किया तो जान से मारने की नियत से उसने चाकू निकाला और पेट पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
सिडकुल थाना प्रभारी रमेश तनवार ने बताया आरोपी सुनील कुमार के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया है. फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.