ETV Bharat / state

TSR ने अरविंद केजरीवाल को बताया 'अर्बन नक्सल', गिरगिट भी कहा - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है. अब जुबानी जंग सीमाएं भी लांघने लगी है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 'अर्बन नक्सल' बताया है. त्रिवेंद्र यहीं नहीं रुके. उन्होंने केजरीवाल को गिरगिट भी बता दिया.

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 4:59 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी पार्टियों के राष्ट्रीय नेता उत्तराखंड में आकर जनता को लुभाने में लगे हुए हैं. सभी नेता एक-दूसरे पर तंज कसने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अब आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अर्बन नक्सल बताया है. साथ ही कहा है कि अरविंद केजरीवाल बहरूपिया हैं.

शुक्रवार 20 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम में शामिल होने हरिद्वार पहुंचे थे. तभी उन से हाल में अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड दौरे और उनके उत्तराखंड को अध्यात्मिक राजधानी बनाने को लेकर सवाल किया गया.

केजरीवाल पर सबसे बड़ा हमला

पढ़ें- आप के CM फेस पर बोले त्रिवेंद्र, केजरीवाल बेनकाब हो चुके हैं, पहले अपना चेहरा बचा लें

केजरीवाल को बताया अर्बन नक्सल: इस त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि केजरीवाल अर्बन नक्सल हैं. केजरीवाल रूप बदलते रहते हैं. त्रिवेंद्र की भड़ास यहीं खत्म नहीं हुई. उन्होंने केजरीवाल को बहरूपिया भी कहा. उन्होंने कहा कि यह भी कह सकते हैं कि केजरीवाल गिरगिट की तरह रंग बदलते रहते हैं. केजरीवाल जैसे गिरगिटों पर उत्तराखंड विश्वास नहीं कर सकता है.

वहीं आगामी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोई भी ऐसा काम नहीं किया है, जिससे उनकी सरकार पर कोई दाग लगे. कोरोना जैसी विकट परिस्थितियों में भी बीजेपी सरकार ने अच्छा काम किया है, लोगों की सेवा की है. इसी का फायदा उन्हें चुनाव में मिलेगा.

मंत्रियों को बताया था उज्याड़ू बल्द: उत्तराखंड की राजनीति बयानों का ये कोई पहला वार नहीं है. चुनाव नजदीक है तो बयानों की बौछार हो रही है. कुछ दिन पहले ही पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा था कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने मंत्रियों को सख्ती के साथ नियंत्रित किया. भ्रष्टाचार नहीं होने दिया, उनके समय में तमाम उज्याड़ू बल्द नकेल में रहे. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि जिस तरह का बयान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दे रहे हैं, उसका क्या मायने हैं यह उन्हीं को पता है. लेकिन भाजपा में फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं है.

बलूनी ने हरीश रावत को कहा था हरिद्वारीलाल: अनिल बलूनी ने हरीश रावत को हरिद्वारीलाल कहा था. इस पर हरीश रावत ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि भाजपा के नेता दिल्ली में बैठकर ट्वीट-ट्वीट खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह भाजपा के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को खुले मंच पर आमंत्रित करते हैं और चुनौती देते हैं कि विकास और रोजगार को लेकर उनके साथ बहस करें. वह सरकार के इन विफल साढ़े 4 सालों को लेकर भाजपा के सांसद अनिल बलूनी से बहस करने के लिए तैयार हैं.

हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी पार्टियों के राष्ट्रीय नेता उत्तराखंड में आकर जनता को लुभाने में लगे हुए हैं. सभी नेता एक-दूसरे पर तंज कसने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अब आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अर्बन नक्सल बताया है. साथ ही कहा है कि अरविंद केजरीवाल बहरूपिया हैं.

शुक्रवार 20 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम में शामिल होने हरिद्वार पहुंचे थे. तभी उन से हाल में अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड दौरे और उनके उत्तराखंड को अध्यात्मिक राजधानी बनाने को लेकर सवाल किया गया.

केजरीवाल पर सबसे बड़ा हमला

पढ़ें- आप के CM फेस पर बोले त्रिवेंद्र, केजरीवाल बेनकाब हो चुके हैं, पहले अपना चेहरा बचा लें

केजरीवाल को बताया अर्बन नक्सल: इस त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि केजरीवाल अर्बन नक्सल हैं. केजरीवाल रूप बदलते रहते हैं. त्रिवेंद्र की भड़ास यहीं खत्म नहीं हुई. उन्होंने केजरीवाल को बहरूपिया भी कहा. उन्होंने कहा कि यह भी कह सकते हैं कि केजरीवाल गिरगिट की तरह रंग बदलते रहते हैं. केजरीवाल जैसे गिरगिटों पर उत्तराखंड विश्वास नहीं कर सकता है.

वहीं आगामी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोई भी ऐसा काम नहीं किया है, जिससे उनकी सरकार पर कोई दाग लगे. कोरोना जैसी विकट परिस्थितियों में भी बीजेपी सरकार ने अच्छा काम किया है, लोगों की सेवा की है. इसी का फायदा उन्हें चुनाव में मिलेगा.

मंत्रियों को बताया था उज्याड़ू बल्द: उत्तराखंड की राजनीति बयानों का ये कोई पहला वार नहीं है. चुनाव नजदीक है तो बयानों की बौछार हो रही है. कुछ दिन पहले ही पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा था कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने मंत्रियों को सख्ती के साथ नियंत्रित किया. भ्रष्टाचार नहीं होने दिया, उनके समय में तमाम उज्याड़ू बल्द नकेल में रहे. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि जिस तरह का बयान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दे रहे हैं, उसका क्या मायने हैं यह उन्हीं को पता है. लेकिन भाजपा में फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं है.

बलूनी ने हरीश रावत को कहा था हरिद्वारीलाल: अनिल बलूनी ने हरीश रावत को हरिद्वारीलाल कहा था. इस पर हरीश रावत ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि भाजपा के नेता दिल्ली में बैठकर ट्वीट-ट्वीट खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह भाजपा के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को खुले मंच पर आमंत्रित करते हैं और चुनौती देते हैं कि विकास और रोजगार को लेकर उनके साथ बहस करें. वह सरकार के इन विफल साढ़े 4 सालों को लेकर भाजपा के सांसद अनिल बलूनी से बहस करने के लिए तैयार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.