हरिद्वार/रुड़की/देहरादून: आज जहां पूरा देश गांधी की जयंती पर उन्हें याद कर रहा है. वहीं 25 साल पहले आज ही के दिन उत्तराखंड राज्य की मांग करने वाले आंदोलनकारियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई थी. जिसके विरोध में उत्तराखंड आंदोलनकारियों ने तत्कालीन यूपी सीएम मुलायम सिंह यादव का पुतला जलाया. इस दौरान कई आंदोलनकारियों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर आज के दिन को काला दिवस के रूप में मनाया. वहीं, हरिद्वार के प्रेमनगर घाट पर दीपदान कर शहीद आंदोलनकारियों की आत्मशांति की कामना भी की गई.
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडेय ने बताया कि आज ही के दिन मुज्जफरनगर के रामपुर तिराहे पर उत्तराखंड राज्य निर्माण की मांग कर रहे आंदोलनकारियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया था. जिसमें निहत्थे आंदोलनकारियों पर मुलायम सरकार की पुलिस ने गोलियां चलाई थी. लेकिन आज तक किसी एक दोषी को भी सजा नहीं मिल पाई है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जबतक इस कांड के दोषियों को सजा नहीं मिलती है, तब तक वे लोग लगातार संघर्ष करते रहेंगे.
पढ़ें- पंचायत चुनाव: भीतरघात करने वालों पर बीजेपी की नजर, जल्द होगी कार्रवाई
वहीं, रुड़की में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी. इस दौरान राज्य आंदोलनकारी कमला रावत ने बताया कि 2 अक्टूबर 1994 में हुए रामपुर तिराहा कांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता. लेकिन वे कहती हैं कि आंदोलनकारियों ने जो सपना देखा था, वह उत्तरखंड राज्य बनने के बाद भी अधूरा है. वे कहती हैं कि आंदोलनकारियों के बच्चों को रोजगार में 10 फीसदी आरक्षण नहीं मिल रहा है. वहीं आंदोलनकारियों का अबतक चिन्हीकरण तक पूरा नहीं किया गया है.
वहीं देहरादून में रामपुर तिराहा कांड की 25वीं बरसी के अवसर पर राज्यआंदोलनकारियों ने शहीद स्मारक में शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. वहीं 25 साल बाद भी दोषियों पर कार्रवाई न होने से नाराज राज्य आंदोलनकारियों ने इस दिन को धिक्कार दिवस के रूप में मनाया.
बता दें कि 2 अक्टूबर 1994 में अलग प्रदेश की मांग को लेकर उत्तराखंड समर्थक आंदोलन के लिए दिल्ली कूच कर रहे थे लेकिन उस समय यूपी के तत्कालीन मुलायम सरकार ने रामपुर तिराहे पर निहत्थे लोगों पर बर्बरता पूर्ण लाठियां और गोलियां चलवाई. जिसमें जिसमें सात की मौत हुई थी और 17 आंदोलनकारी जख्मी हुए थे.