हरिद्वारः धर्मनगरी में हाई-वे निर्माण का कार्य इन दिनों यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. हाई-वे पर कार्य के चलते शहर में घंटों लंबा जाम लग रहा है. मुख्य मार्ग के अलावा शहर के अंदरूनी सड़कों पर जाम के झाम से जूझना पड़ रहा है. जाम से पर्यटकों, तीर्थ यात्रियों समेत स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मामले पर प्रशासन भी हाथ मलता नजर आ रहा है.
बता दें कि देहरादून-हरिद्वार-दिल्ली हाई-वे बीते 8 सालों से अधर में लटका हुआ है. इनदिनों हाई-वे पर काम चल रहा है. जिसके कारण आये दिन जाम की स्थिति बन रही है. यहां की खस्ताहाल सड़कों के कारण लगने वाला जाम लगातार नासूर बनता जा रहा है. चारधाम यात्रा के शुरू होने से हालात ज्यादा खराब हो गये हैं. इन दिनों काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. जहां से श्रद्धालु गंगा में स्नान कर अपनी यात्रा में शुरू कर रहे हैं, लेकिन जाम से यात्रियों का काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए घंटों जाम से जूझना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः देहरादूनः हर 5वां बच्चा मोटापे का शिकार, 'उमा' के सर्वे में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में जाम लगने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है, जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. साथ ही कहा कि जाम से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में घंटों लग रहा है. उनका कहना है कि प्रशासन को यात्रा सीजन के मद्देनजर ट्रैफिक प्लान बनाना चाहिए था. वहीं, उन्होंने कहा कि वो सड़क के हालातों और ट्रैफिक समस्या को लेकर सरकार और प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, बावजूद इसके हालत जस के तस हैं.