ETV Bharat / state

दिल्ली-हरिद्वार हाई-वे बना यात्रियों के लिए 'नासूर', जाम में फंसने से 'उबल' रहे लोग - हरिद्वार समाचार

हरिद्वार में इन दिनों काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. जहां से श्रद्धालु गंगा में स्नान कर चारधाम यात्रा पर निकल रहे हैं, लेकिन जाम से यात्रियों का काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए घंटों जाम से जूझना पड़ रहा है.

हरिद्वार में जाम की समस्या.
author img

By

Published : May 19, 2019, 7:36 PM IST

हरिद्वारः धर्मनगरी में हाई-वे निर्माण का कार्य इन दिनों यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. हाई-वे पर कार्य के चलते शहर में घंटों लंबा जाम लग रहा है. मुख्य मार्ग के अलावा शहर के अंदरूनी सड़कों पर जाम के झाम से जूझना पड़ रहा है. जाम से पर्यटकों, तीर्थ यात्रियों समेत स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मामले पर प्रशासन भी हाथ मलता नजर आ रहा है.

हरिद्वार में जाम की समस्या.


बता दें कि देहरादून-हरिद्वार-दिल्ली हाई-वे बीते 8 सालों से अधर में लटका हुआ है. इनदिनों हाई-वे पर काम चल रहा है. जिसके कारण आये दिन जाम की स्थिति बन रही है. यहां की खस्ताहाल सड़कों के कारण लगने वाला जाम लगातार नासूर बनता जा रहा है. चारधाम यात्रा के शुरू होने से हालात ज्यादा खराब हो गये हैं. इन दिनों काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. जहां से श्रद्धालु गंगा में स्नान कर अपनी यात्रा में शुरू कर रहे हैं, लेकिन जाम से यात्रियों का काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए घंटों जाम से जूझना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः देहरादूनः हर 5वां बच्चा मोटापे का शिकार, 'उमा' के सर्वे में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई


स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में जाम लगने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है, जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. साथ ही कहा कि जाम से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में घंटों लग रहा है. उनका कहना है कि प्रशासन को यात्रा सीजन के मद्देनजर ट्रैफिक प्लान बनाना चाहिए था. वहीं, उन्होंने कहा कि वो सड़क के हालातों और ट्रैफिक समस्या को लेकर सरकार और प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, बावजूद इसके हालत जस के तस हैं.

हरिद्वारः धर्मनगरी में हाई-वे निर्माण का कार्य इन दिनों यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. हाई-वे पर कार्य के चलते शहर में घंटों लंबा जाम लग रहा है. मुख्य मार्ग के अलावा शहर के अंदरूनी सड़कों पर जाम के झाम से जूझना पड़ रहा है. जाम से पर्यटकों, तीर्थ यात्रियों समेत स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मामले पर प्रशासन भी हाथ मलता नजर आ रहा है.

हरिद्वार में जाम की समस्या.


बता दें कि देहरादून-हरिद्वार-दिल्ली हाई-वे बीते 8 सालों से अधर में लटका हुआ है. इनदिनों हाई-वे पर काम चल रहा है. जिसके कारण आये दिन जाम की स्थिति बन रही है. यहां की खस्ताहाल सड़कों के कारण लगने वाला जाम लगातार नासूर बनता जा रहा है. चारधाम यात्रा के शुरू होने से हालात ज्यादा खराब हो गये हैं. इन दिनों काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. जहां से श्रद्धालु गंगा में स्नान कर अपनी यात्रा में शुरू कर रहे हैं, लेकिन जाम से यात्रियों का काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए घंटों जाम से जूझना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः देहरादूनः हर 5वां बच्चा मोटापे का शिकार, 'उमा' के सर्वे में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई


स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में जाम लगने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है, जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. साथ ही कहा कि जाम से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में घंटों लग रहा है. उनका कहना है कि प्रशासन को यात्रा सीजन के मद्देनजर ट्रैफिक प्लान बनाना चाहिए था. वहीं, उन्होंने कहा कि वो सड़क के हालातों और ट्रैफिक समस्या को लेकर सरकार और प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, बावजूद इसके हालत जस के तस हैं.

Intro:एंकर- धर्मनगरी हरिद्वार हाईवे निर्माण का कार्य इन दिनों देशभर से यहाँ पहुचने वाले तीर्थयात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, हालात ये हो चले है कि अब इसका असर हाइवे के साथ साथ ही हरिद्वार शहर के अंदरूनी सड़कों और भी देखने लगा है, घंटों तक लगने वाले जाम से पर्यटकों, तीर्थ यात्रियों सहित हरिद्वार के स्थानीय लोगों का भी बुरा हाल है। बता दें देहरादून- हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पिछले 8 सोनू से अधर में लटका हुआ जिसके कारण अक्सर हरिद्वार में जाम की स्थिति बन जाती है लेकिन चार धाम यात्रा के लिए बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंच रहे श्रद्धालुओं के कारण इन दिनों जाम ने अति कर दी है।


Body:VO1- धर्मनगरी हरिद्वार में खस्ताहाल सड़कों के कारण लगने वाला जाम हरिद्वार के लिए नासूर बन गया है। प्रशासन चाहे लाख दावे करे पर साल भर पड़ने वाले स्नानों और पर्वों पर जाम से हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की काफी दुर्दशां होती है।
हरिद्वार में सड़क लोगों को रुला रही है लेकिन सरकार लगातार उदासीन बनी हुई है। स्थानीय लोग सड़क के हालातों को लेकर लगातार सरकार और प्रशासन से गुहार लगाते रहते है लेकिन हालात जस के तस है।



Conclusion:BYTE - मनोज चन्द (स्थानीय नागरिक)

BYTE - गौरव (स्थानीय नागरिक)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.