ETV Bharat / state

गंगा दशहरा पर हरिद्वार में ट्रैफिक डायवर्ट, देखिए नया रूट प्लान

पुलिस-प्रशासन के लिए गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी स्नान (Ganga Dussehra and Nirjala Ekadashi bath) को सकुशल संपन्न कराना एक बड़ी चुनौती है. वहीं पुलिस-प्रशासन ने यातायात व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए अपना रूट प्लान (Haridwar traffic route divert) जारी कर दिया है. एसएसपी ने बताया कि आठ जून से पुलिस मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात कर दी गई है. दोपहर बाद यातायात का दबाव होने पर भारी वाहन भी हाईवे पर प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे. स्नान पर्व सम्पन्न होने के बाद ही उन्हें छोड़ा जाएगा.

haridwar latest news
हरिद्वार
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 1:24 PM IST

Updated : Jun 9, 2022, 6:09 AM IST

हरिद्वार: सोमवती अमावस्या स्नान के बाद अब पुलिस-प्रशासन के लिए गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी स्नान (Ganga Dussehra and Nirjala Ekadashi bath) को सकुशल संपन्न कराना एक बड़ी चुनौती है. पूर्व के स्नान की तरह इन दोनों स्नानों पर भी बड़ी भीड़ हरिद्वार आने की उम्मीद है. वहीं पुलिस-प्रशासन ने यातायात व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए अपना रूट प्लान (Haridwar traffic route divert) जारी कर दिया है. 8 जून की मध्यरात्रि के बाद से 11 जून तक हरिद्वार में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

आज नौ जून को गंगा दशहरा स्नान पर्व है. जबकि ग्यारह जून को निर्जला एकादशी है. इन दोनों स्नान पर्वों के साथ ही वीकेंड पर शनिवार और रविवार की भारी भीड़ उमड़नी तय है. इसलिए पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पहले से ही अधीनस्थों के साथ मीटिंग कर रणनीति बनाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसएसपी ने बताया कि आठ जून को पुलिस मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात कर दी जाएगी. दोपहर बाद यातायात का दबाव होने पर भारी वाहन भी हाईवे पर प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे. स्नान पर्व सम्पन्न होने के बाद ही उन्हें छोड़ा जाएगा.

दो दिन पहले से होटल-धर्मशाला पैक: गंगा दशहरा स्नान को लेकर धर्मनगरी के होटलों में बुकिंग लगभग फुल हो गई है. मंगलवार तक 90 फीसदी होटल और धर्मशालाएं फुल हो चुकी थीं. इस बार गंगा दशहरा में 20 से 25 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. इसी हिसाब से प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू की हैं. नौ जून को गंगा दशहरा और 11 जून को निर्जला एकादशी का स्नान होना है. चारधाम यात्रा भी जोर-शोर से चल रही है.

पढ़ें-हरिद्वार जेल में कैदियों के लिए ज्ञान की पाठशाला, पंतजलि देगा योग के सर्टिफिकेट

ऐसे में हरिद्वार में होटलों और धर्मशालाओं में अच्छी खासी बुकिंग शुरू हो गई है. इस बार 8 जून से लेकर 11 जून तक की बुकिंग की अधिक डिमांड है. क्योंकि गुरुवार को गंगा दशहरा और शनिवार को निर्जला एकादशी स्नान होने के बाद वीकेंड भी पड़ रहा है. अनुमान के मुताबिक, हरिद्वार में करीब 450 धर्मशालाएं और 1200 होटल हैं. सामान्य होटलों में 1500 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक कमरा मिल रहा है. जिसके और बढ़ने की उम्मीद है.

ये रहेगा यातायात प्लान: दिल्ली-मेरठ- मुजफ्फरनगर व इमलीखेड़ा-भगवानपुर हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहनों (ट्रैक्टर ट्राली/ बस) को ऋषिकुल हाईवे से डायवर्ट कर ऋषिकुल मैदान पार्किंग में पार्क किया जाएगा. छोटे चौपहिया वाहनों को अलकनंदा पार्किंग, रोडीवेलवाला दीनदयाल पार्किंग व पन्तद्वीप पार्किंग में पार्क किया जाएगा. ये सभी पार्किंग के भरने की स्थिति में वाहनों को चमगादड़ टापू में पार्क किया जायेगा. रोडीबेलवाला/पन्तद्वीप पार्किंग भरने पर दिल्ली की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को नगला इमरती रुड़की हाईवे से डायवर्ट कर लक्सर जगजीतपुर बूढ़ी माता तिराहा से बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क किया जायेगा.

पढ़ें-हरिद्वार में राज्य अतिथि गृह के नाम से बनाई फर्जी वेबसाइट, रूम बुक करने के नाम पर हो रही थी ठगी

इमलीखेड़ा धनौरी बहादराबाद की ओर से आने वाले वाहनों को गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर से सर्विस लेन से सिंहद्वार होते हुए देशरक्षक बूढ़ीमाता तिराहे से डायवर्ट कर बैरागी कैम्प पार्किंग में भेजा जाएगा. दिल्ली से देहरादून जाने वाले वाहनों का शहर में अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में मंगलौर से वाहनों को डायवर्ट कर भगवानपुर- छुटमलपुर- बिहारीगढ़ होते हुए देहरादून की ओर भेजा जाएगा. नजीबाबाद/बिजनौर की ओर से आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर नीलधारा/गौरीशंकर पार्किंग में पार्क किया जाएगा. देहरादून व ऋषिकेश जाने वाले वाहन होली चौक व हनुमान मंदिर तिराहे से चीला होते हुए अपने-अपने गंतव्य को जाएंगे.

देहरादून, ऋषिकेश की ओर से आने वाले स्नानार्थियों के वाहनों को दूधाधारी चौक से डायवर्ट कर मोतीचूर पार्किंग में पार्क किया जाएगा व मोतीचूर पार्किंग भरने की स्थिति में वाहनों को जयराम मोड़ से डायवर्ट कर चमगादड़ टापू में पार्क किया जाएगा. देहरादून से हरिद्वार होकर दिल्ली जाने वाले वाहनों का शहर में अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में देहरादून जनपद से समन्वय स्थापित कर वाहनों को बिहारीगढ़ छुटमलपुर-भगवानपुर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा. शहर में अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में ऋषिकेश की ओर से दिल्ली जाने वाले वाहनों को ऋषिकेश कन्ट्रोल रूम से समन्वय स्थापित कर वाहनों को नटराज चौक ऋषिकेश डायवर्ट कर देहरादून- बिहारीगढ़- छुटमलपुर-भगवानपुर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा.

हरिद्वार: सोमवती अमावस्या स्नान के बाद अब पुलिस-प्रशासन के लिए गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी स्नान (Ganga Dussehra and Nirjala Ekadashi bath) को सकुशल संपन्न कराना एक बड़ी चुनौती है. पूर्व के स्नान की तरह इन दोनों स्नानों पर भी बड़ी भीड़ हरिद्वार आने की उम्मीद है. वहीं पुलिस-प्रशासन ने यातायात व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए अपना रूट प्लान (Haridwar traffic route divert) जारी कर दिया है. 8 जून की मध्यरात्रि के बाद से 11 जून तक हरिद्वार में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

आज नौ जून को गंगा दशहरा स्नान पर्व है. जबकि ग्यारह जून को निर्जला एकादशी है. इन दोनों स्नान पर्वों के साथ ही वीकेंड पर शनिवार और रविवार की भारी भीड़ उमड़नी तय है. इसलिए पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पहले से ही अधीनस्थों के साथ मीटिंग कर रणनीति बनाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसएसपी ने बताया कि आठ जून को पुलिस मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात कर दी जाएगी. दोपहर बाद यातायात का दबाव होने पर भारी वाहन भी हाईवे पर प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे. स्नान पर्व सम्पन्न होने के बाद ही उन्हें छोड़ा जाएगा.

दो दिन पहले से होटल-धर्मशाला पैक: गंगा दशहरा स्नान को लेकर धर्मनगरी के होटलों में बुकिंग लगभग फुल हो गई है. मंगलवार तक 90 फीसदी होटल और धर्मशालाएं फुल हो चुकी थीं. इस बार गंगा दशहरा में 20 से 25 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. इसी हिसाब से प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू की हैं. नौ जून को गंगा दशहरा और 11 जून को निर्जला एकादशी का स्नान होना है. चारधाम यात्रा भी जोर-शोर से चल रही है.

पढ़ें-हरिद्वार जेल में कैदियों के लिए ज्ञान की पाठशाला, पंतजलि देगा योग के सर्टिफिकेट

ऐसे में हरिद्वार में होटलों और धर्मशालाओं में अच्छी खासी बुकिंग शुरू हो गई है. इस बार 8 जून से लेकर 11 जून तक की बुकिंग की अधिक डिमांड है. क्योंकि गुरुवार को गंगा दशहरा और शनिवार को निर्जला एकादशी स्नान होने के बाद वीकेंड भी पड़ रहा है. अनुमान के मुताबिक, हरिद्वार में करीब 450 धर्मशालाएं और 1200 होटल हैं. सामान्य होटलों में 1500 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक कमरा मिल रहा है. जिसके और बढ़ने की उम्मीद है.

ये रहेगा यातायात प्लान: दिल्ली-मेरठ- मुजफ्फरनगर व इमलीखेड़ा-भगवानपुर हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहनों (ट्रैक्टर ट्राली/ बस) को ऋषिकुल हाईवे से डायवर्ट कर ऋषिकुल मैदान पार्किंग में पार्क किया जाएगा. छोटे चौपहिया वाहनों को अलकनंदा पार्किंग, रोडीवेलवाला दीनदयाल पार्किंग व पन्तद्वीप पार्किंग में पार्क किया जाएगा. ये सभी पार्किंग के भरने की स्थिति में वाहनों को चमगादड़ टापू में पार्क किया जायेगा. रोडीबेलवाला/पन्तद्वीप पार्किंग भरने पर दिल्ली की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को नगला इमरती रुड़की हाईवे से डायवर्ट कर लक्सर जगजीतपुर बूढ़ी माता तिराहा से बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क किया जायेगा.

पढ़ें-हरिद्वार में राज्य अतिथि गृह के नाम से बनाई फर्जी वेबसाइट, रूम बुक करने के नाम पर हो रही थी ठगी

इमलीखेड़ा धनौरी बहादराबाद की ओर से आने वाले वाहनों को गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर से सर्विस लेन से सिंहद्वार होते हुए देशरक्षक बूढ़ीमाता तिराहे से डायवर्ट कर बैरागी कैम्प पार्किंग में भेजा जाएगा. दिल्ली से देहरादून जाने वाले वाहनों का शहर में अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में मंगलौर से वाहनों को डायवर्ट कर भगवानपुर- छुटमलपुर- बिहारीगढ़ होते हुए देहरादून की ओर भेजा जाएगा. नजीबाबाद/बिजनौर की ओर से आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर नीलधारा/गौरीशंकर पार्किंग में पार्क किया जाएगा. देहरादून व ऋषिकेश जाने वाले वाहन होली चौक व हनुमान मंदिर तिराहे से चीला होते हुए अपने-अपने गंतव्य को जाएंगे.

देहरादून, ऋषिकेश की ओर से आने वाले स्नानार्थियों के वाहनों को दूधाधारी चौक से डायवर्ट कर मोतीचूर पार्किंग में पार्क किया जाएगा व मोतीचूर पार्किंग भरने की स्थिति में वाहनों को जयराम मोड़ से डायवर्ट कर चमगादड़ टापू में पार्क किया जाएगा. देहरादून से हरिद्वार होकर दिल्ली जाने वाले वाहनों का शहर में अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में देहरादून जनपद से समन्वय स्थापित कर वाहनों को बिहारीगढ़ छुटमलपुर-भगवानपुर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा. शहर में अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में ऋषिकेश की ओर से दिल्ली जाने वाले वाहनों को ऋषिकेश कन्ट्रोल रूम से समन्वय स्थापित कर वाहनों को नटराज चौक ऋषिकेश डायवर्ट कर देहरादून- बिहारीगढ़- छुटमलपुर-भगवानपुर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा.

Last Updated : Jun 9, 2022, 6:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.