हरिद्वार: कोरोना काल से हताश हरिद्वार के व्यापारियों को कुंभ 2021 से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन सरकार द्वारा कुंभ का नोटिफिकेशन जारी न किये जाने से हरिद्वार का व्यापारी नाराज है. अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए हरिद्वार के व्यापारी 14 जनवरी मकर संक्रांति को शाही यात्रा निकाल कर हरकी पैड़ी पर स्नान करेंगे.
प्रदेश व्यापार मंडल उत्तराखंड के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजादी के बाद से कुंभ के लिए जनवरी माह में ही नोटिफिकेशन होता चला आया है. इतिहास में यह पहली बार है, जब प्रदेश सरकार ने अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है. नोटिफिकेशन से देश और विदेश के लोगों को यह पता चल जाता है कि कुंभ शुरू हो गया है, जो इस बार नही हो रहा है. इस लिये इस बार हरिद्वार का व्यापारी शाही यात्रा निकाल कर गंगा स्नान करेंगे, ताकि देश विदेश के लोगों को पता चल सके कि धर्म नगरी में कुम्भ प्रारंभ हो गया है.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल से त्रस्त व्यापारी को कुंभ से उम्मीद थी, जिसे भी प्रदेश सरकार खत्म करती नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि कुंभ को लेकर अभी तक भी सरकार की मंशा साफ नहीं है. साथ कि संजीव चौधरी ने अखाड़ा परिषद ओर गंगा सभा से आग्रह किया कि वे प्रदेश सरकार पर दबाव डालें कि वह जल्द से जल्द कुम्भ का नोटिफिकेशन जारी करे.
प्रदेश सरकार द्वारा मकर संक्रांति के स्नान को लेकर जारी की गई एसओपी, जिसमें यात्रियों से कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट लाने को कहा गया है. सरकार की इस एसओपी को व्यापारी नेता ने सरकार की तानाशाही ओर तुगलकी फरमान बताया है. उन्होंने कहा कि जब देश में बड़ी-बड़ी चुनावी रैलीयां हो सकती हैं. तो कुम्भ स्नान क्यों नहीं? क्या सरकार की गाइडलाइंस केवल व्यापारियों के लिए है, राजीतिक पार्टियों के लिए नहीं. इसलिए आगामी 14 जनवरी मकर संक्रांति को हरिद्वार के व्यापारी लालतारा पुल से हरकी पैड़ी तक शाही यात्रा निकालकर हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान करेंगे.
पढ़ें- फेसबुक पर ठगों का 'जाल', निशाने पर करीबी और रिश्तेदार
कुंभ कार्यों को लेकर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन
वहीं, कुंभ को लेकर प्रदेश में राजनीति भी हो रही है. कांग्रेस ने कुंभ में पैसों की बंदरबांट, अनियोजित और दिशाहीन कार्यों का आरोप लगाया है. इसको लेकर कांग्रेसियों ने हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय के बाहर धारना प्रदर्शन किया.
इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने कहा कि हरिद्वार का कुंभ महापर्व अनियोजित एवं दिशाहीन होगा, जिसमें परंपराओं व धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. मेला शुरू होने में चंद दिन शेष रह गए हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्य पूरा नहीं हुआ है. इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता 14 जनवरी को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे.
वहीं, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि कुंभ कार्यों में देरी इस लिए भी की जा रही है, ताकि कम समय मे कार्य किये जाएं और आपाधापी में कार्यों की गुणवत्ता में कोई ध्यान नहीं देगा और पैसों की बंदरबाट हो सकेगी. उन्होंने कहा कि अगर आगामी विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार आती है तो कुंभ कार्यों की जांच करेंगे.