ETV Bharat / state

महानगर व्यापार मंडल ने मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को सौंपा ज्ञापन, रखी ये मांगे - चारधाम यात्रा शुरु करने की मांग

चारधाम यात्रा शुरू करने, बिजली-पानी के बिल और स्कूल फीस माफ करने की मांग को लेकर महानगर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियों ने गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को ज्ञापन सौंपा.

Haridwar
हरिद्वार
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 10:45 PM IST

हरिद्वारः चारधाम यात्रा शुरू करने, बिजली-पानी के बिल और स्कूल फीस माफ करने की मांग को लेकर महानगर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियों ने गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन सौंपने के दौरान सुनील सेठी ने कहा कि कोरोना के चलते पिछले साल से ही व्यापारी विकट आर्थिक परिस्थतियों का सामना कर रहे हैं. इस साल भी कोविड कर्फ्यू के कारण बाजार बंदी तथा चारधाम यात्रा स्थगित होने से पर्यटन से जुड़ा प्रत्येक व्यापारी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. चार धाम यात्रा संचालित होने पर सरकार को भी भारी राजस्व मिलता है.

ये भी पढ़ेंः मलबा आने सेमलबा आने से थराली डुंगरी घाट मोटरमार्ग 4 दिनों से बंद, पैदल चलने को मजबूर ग्रामीण

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण कम होने पर अब सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का पालन कराते हुए चार धाम यात्रा को शुरू किया जाना चाहिए. इसके लिए सरकार को कोर्ट में पैरवी करते हुए यात्रा सुचारू शुरू करने की मांग करनी चाहिए.

इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑनलाइन क्लास के नाम पर पिछले साल भी पूरी फीस वसूली गई. इस साल भी स्कूल फीस वसूली का दबाव अभिवावकों पर बना रहे हैं. जबकि अभी आगे कितने समय स्कूल बंद रहेंगे कुछ नहीं पता. इसलिए सरकार को निजी शिक्षण संस्थानों पर कानून बनाकर अभिवावकों को राहत देनी चाहिए.

हरिद्वारः चारधाम यात्रा शुरू करने, बिजली-पानी के बिल और स्कूल फीस माफ करने की मांग को लेकर महानगर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियों ने गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन सौंपने के दौरान सुनील सेठी ने कहा कि कोरोना के चलते पिछले साल से ही व्यापारी विकट आर्थिक परिस्थतियों का सामना कर रहे हैं. इस साल भी कोविड कर्फ्यू के कारण बाजार बंदी तथा चारधाम यात्रा स्थगित होने से पर्यटन से जुड़ा प्रत्येक व्यापारी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. चार धाम यात्रा संचालित होने पर सरकार को भी भारी राजस्व मिलता है.

ये भी पढ़ेंः मलबा आने सेमलबा आने से थराली डुंगरी घाट मोटरमार्ग 4 दिनों से बंद, पैदल चलने को मजबूर ग्रामीण

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण कम होने पर अब सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का पालन कराते हुए चार धाम यात्रा को शुरू किया जाना चाहिए. इसके लिए सरकार को कोर्ट में पैरवी करते हुए यात्रा सुचारू शुरू करने की मांग करनी चाहिए.

इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑनलाइन क्लास के नाम पर पिछले साल भी पूरी फीस वसूली गई. इस साल भी स्कूल फीस वसूली का दबाव अभिवावकों पर बना रहे हैं. जबकि अभी आगे कितने समय स्कूल बंद रहेंगे कुछ नहीं पता. इसलिए सरकार को निजी शिक्षण संस्थानों पर कानून बनाकर अभिवावकों को राहत देनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.