ETV Bharat / state

व्यापारियों ने थाली बजाकर किया जोरदार प्रदर्शन, कर्फ्यू में ढील देने की मांग

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 10:21 PM IST

Updated : Jun 2, 2021, 2:55 PM IST

कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने और कर्फ्यू में ढील नहीं देने पर व्यापारियों में भारी रोष है. इसी कड़ी में हरिद्वार, हल्द्वानी, नैनीताल, लक्सर आदि जगहों पर व्यापारियों ने थाली बजाकर कोविड कर्फ्यू का विरोध किया.

traders protest
व्यापारियों का विरोध

हरिद्वार/हल्द्वानी/नैनीतालः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. अब कोरोना कर्फ्यू आगामी 8 जून तक लागू रहेगा, लेकिन कर्फ्यू में ढील न दिए जाने पर व्यापारियों में भारी आक्रोश है. इसी कड़ी में प्रदेश के कई हिस्सों में व्यापारियों ने थाली बजाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, उन्होंने सरकार से कर्फ्यू में ढील देने की मांग की.

व्यापारियों ने थाली बजाकर किया जोरदार प्रदर्शन.

हरिद्वार और लक्सर में व्यापारियों ने थाली बजाकर किया प्रदर्शन

हरिद्वार में कोरोना कर्फ्यू में ढील न मिलने से खफा व्यापारियों ने थाली बजाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान व्यापारियों ने अपने हाथों में काली पट्टी भी बांधी. व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने सरकार से आग्रह किया था कि कोराना कर्फ्यू में ढील देते हुए बाजार खोलने की मंजूरी दी जाए. जिसे लेकर वो मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भी मिले थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में उन्हें मजबूरन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि आज व्यापारियों की ओर से गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन किया गया है. उधर, लक्सर में भी व्यापारियों ने थाली बजाकर कर्फ्यू का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया.

नैनीताल में व्यापारियों का प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंः डॉक्टरों का ब्लैक डे: रामदेव की टिप्पणी से आहत डॉक्टरों ने बांधी काली पट्टी, बाबा को गिरफ्तार करने की मांग

हल्द्वानी में व्यापारियों ने भीख मांग कर जताया कर्फ्यू का विरोध

कोरोना संकट के चलते प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लागू है. जिसके चलते व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं, ऐसे में व्यापारियों के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. हल्द्वानी में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में व्यापारियों ने भीख मांग कर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए जल्द दुकानें खोले जाने की मांग उठाई. व्यापारियों का कहना है कि पिछले डेढ़ महीने से उनकी दुकानें बंद हैं. बंदी का सबसे ज्यादा असर छोटे व्यापारी पर पड़ा है. व्यापारियों के आगे भुखमरी की स्थिति आ गई है, लेकिन सरकार ने व्यापारियों की कोई सुध तक नहीं ली है.

traders protest
नैनीताल में कोरोना कर्फ्यू में ढील देने की मांग.

ये भी पढ़ेंः बदरीधाम में कुछ ऐसा हुआ जिसे बताने से डर रहे धर्माधिकारी, कहा- कुछ बोलूंगा तो चली जाएगी नौकरी

नैनीताल व्यापार मंडल ने CM तीरथ से की कोरोना कर्फ्यू में ढील देने की मांग

नैनीताल में व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुती शाह के नेतृत्व में गांधी चौक पर राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से व्यापारियों के हितों को अनदेखा कर कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया है और इस फैसले से व्यापारियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. लिहाजा, राज्य सरकार से जरूरी सामान की दुकानें खोलने और समय में बढ़ोत्तरी करने की मांग की गई है.

हरिद्वार/हल्द्वानी/नैनीतालः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. अब कोरोना कर्फ्यू आगामी 8 जून तक लागू रहेगा, लेकिन कर्फ्यू में ढील न दिए जाने पर व्यापारियों में भारी आक्रोश है. इसी कड़ी में प्रदेश के कई हिस्सों में व्यापारियों ने थाली बजाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, उन्होंने सरकार से कर्फ्यू में ढील देने की मांग की.

व्यापारियों ने थाली बजाकर किया जोरदार प्रदर्शन.

हरिद्वार और लक्सर में व्यापारियों ने थाली बजाकर किया प्रदर्शन

हरिद्वार में कोरोना कर्फ्यू में ढील न मिलने से खफा व्यापारियों ने थाली बजाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान व्यापारियों ने अपने हाथों में काली पट्टी भी बांधी. व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने सरकार से आग्रह किया था कि कोराना कर्फ्यू में ढील देते हुए बाजार खोलने की मंजूरी दी जाए. जिसे लेकर वो मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भी मिले थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में उन्हें मजबूरन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि आज व्यापारियों की ओर से गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन किया गया है. उधर, लक्सर में भी व्यापारियों ने थाली बजाकर कर्फ्यू का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया.

नैनीताल में व्यापारियों का प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंः डॉक्टरों का ब्लैक डे: रामदेव की टिप्पणी से आहत डॉक्टरों ने बांधी काली पट्टी, बाबा को गिरफ्तार करने की मांग

हल्द्वानी में व्यापारियों ने भीख मांग कर जताया कर्फ्यू का विरोध

कोरोना संकट के चलते प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लागू है. जिसके चलते व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं, ऐसे में व्यापारियों के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. हल्द्वानी में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में व्यापारियों ने भीख मांग कर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए जल्द दुकानें खोले जाने की मांग उठाई. व्यापारियों का कहना है कि पिछले डेढ़ महीने से उनकी दुकानें बंद हैं. बंदी का सबसे ज्यादा असर छोटे व्यापारी पर पड़ा है. व्यापारियों के आगे भुखमरी की स्थिति आ गई है, लेकिन सरकार ने व्यापारियों की कोई सुध तक नहीं ली है.

traders protest
नैनीताल में कोरोना कर्फ्यू में ढील देने की मांग.

ये भी पढ़ेंः बदरीधाम में कुछ ऐसा हुआ जिसे बताने से डर रहे धर्माधिकारी, कहा- कुछ बोलूंगा तो चली जाएगी नौकरी

नैनीताल व्यापार मंडल ने CM तीरथ से की कोरोना कर्फ्यू में ढील देने की मांग

नैनीताल में व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुती शाह के नेतृत्व में गांधी चौक पर राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से व्यापारियों के हितों को अनदेखा कर कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया है और इस फैसले से व्यापारियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. लिहाजा, राज्य सरकार से जरूरी सामान की दुकानें खोलने और समय में बढ़ोत्तरी करने की मांग की गई है.

Last Updated : Jun 2, 2021, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.