ETV Bharat / state

कुंभ मेले के सरकारी नियम व्यापारियों को मंजूर नहीं, आंदोलन की चेतावनी

प्रदेश व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने एक बार फिर से राज्य सरकार से पूर्ण स्वरूप में कुंभ मेले का आयोजन कराने की मांग की है.

haridwar kumbh mela news
haridwar kumbh mela news
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 5:59 PM IST

हरिद्वार: प्रदेश व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने एक बार फिर से राज्य सरकार से पूर्ण स्वरूप में कुंभ मेले का आयोजन कराने की मांग की है. हरिद्वार प्रेस क्लब में वार्ता कर व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने सरकार के कुंभ मेले में आने वाले यात्रियों से कोरोना रिपोर्ट की अनिवार्यता, कुंभ मेले में भजन-सत्संग पर रोक और कुंभ मेले में यात्रियों की सीमित संख्या के फैसले का विरोध किया है.

आंदोलन की चेतावनी

इस दौरान, संजीव चौधरी ने कहा कि हरिद्वार का व्यापारी 12 सालों तक महाकुंभ मेले का इंतजार करता है और कोरोना ने हरिद्वार के व्यापारियों की कमर तोड़ दी. एक साल से हरिद्वार का व्यापारी आर्थिक मंदी की मार झेल रहा है. ऐसे में कुंभ मेले से व्यापारी वर्ग को बड़ी आस है. लेकिन सरकार कुंभ मेले को उसके स्वरूप में सम्पन्न नहीं कराना चाहती. सरकार इतने नियम-कानून लगा रही है कि यात्री हरिद्वार आ ही नहीं सकते.

ये भी पढ़ेंः पूर्व सैनिक और अर्धसैनिक संगठन की बैठक में सामाजिक भागीदारी पर हुई बात

इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने कुंभ मेले में आने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे की कोरोना रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है. कुंभ मेले में भजन-सत्संग पर रोक लगाने के साथ ही मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को भी सीमित कर दिया है. इसलिए वो सरकार से मांग करते हैं कि हरिद्वार कुंभ मेले का पूर्ण स्वरूप में दिव्य और भव्य आयोजन कराएं. ताकि व्यापारी वर्ग को भी राहत मिल सके. इसके साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की जाती तो आंदोलन किया जाएगा.

हरिद्वार: प्रदेश व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने एक बार फिर से राज्य सरकार से पूर्ण स्वरूप में कुंभ मेले का आयोजन कराने की मांग की है. हरिद्वार प्रेस क्लब में वार्ता कर व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने सरकार के कुंभ मेले में आने वाले यात्रियों से कोरोना रिपोर्ट की अनिवार्यता, कुंभ मेले में भजन-सत्संग पर रोक और कुंभ मेले में यात्रियों की सीमित संख्या के फैसले का विरोध किया है.

आंदोलन की चेतावनी

इस दौरान, संजीव चौधरी ने कहा कि हरिद्वार का व्यापारी 12 सालों तक महाकुंभ मेले का इंतजार करता है और कोरोना ने हरिद्वार के व्यापारियों की कमर तोड़ दी. एक साल से हरिद्वार का व्यापारी आर्थिक मंदी की मार झेल रहा है. ऐसे में कुंभ मेले से व्यापारी वर्ग को बड़ी आस है. लेकिन सरकार कुंभ मेले को उसके स्वरूप में सम्पन्न नहीं कराना चाहती. सरकार इतने नियम-कानून लगा रही है कि यात्री हरिद्वार आ ही नहीं सकते.

ये भी पढ़ेंः पूर्व सैनिक और अर्धसैनिक संगठन की बैठक में सामाजिक भागीदारी पर हुई बात

इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने कुंभ मेले में आने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे की कोरोना रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है. कुंभ मेले में भजन-सत्संग पर रोक लगाने के साथ ही मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को भी सीमित कर दिया है. इसलिए वो सरकार से मांग करते हैं कि हरिद्वार कुंभ मेले का पूर्ण स्वरूप में दिव्य और भव्य आयोजन कराएं. ताकि व्यापारी वर्ग को भी राहत मिल सके. इसके साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की जाती तो आंदोलन किया जाएगा.

Last Updated : Jan 27, 2021, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.