ETV Bharat / state

प्रदेश व्यापार मंडल उत्तराखंड का गठन, व्यापारियों के हितों की करेगा रक्षा

हरिद्वार में व्यापारियों ने प्रदेश व्यापार मंडल उत्तराखंड का गठन किया है. जिसमें व्यापार मंडल उत्तराखंड और प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का एकीकरण किया गया है.

haridwar news
व्यापार मंडल
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 5:29 PM IST

हरिद्वारः जिले में व्यापार मंडल उत्तराखंड और प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एक हो गए हैं. सभी को मिलाकर एक नया व्यापार मंडल यानी प्रदेश व्यापार मंडल उत्तराखंड का गठन किया गया है. इसके एकीकरण का मकसद अलग-अलग व्यापार मंडल में व्यापारियों के साथ हो रहे शोषण को रोकना है. साथ ही इस व्यापार मंडल में किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को हिस्सा नहीं बनाया जाएगा. जबकि, अध्यक्ष का चयन चुनाव के जरिए किया जाएगा. जिसमें हर व्यापारी वोट देगा.

हरिद्वार में प्रदेश व्यापार मंडल उत्तराखंड का गठन.

व्यापार मंडल के संरक्षक राकेश बजरंगी ने कहा कि पूरे प्रदेश में व्यापारियों को एक मंच पर लाकर यह एकीकरण व्यापारियों को उनकी खोई पहचान वापस दिलाने का काम करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल किसी राजनीतिक व्यक्ति और पार्टी के नियंत्रण से बाहर होगा. साथ ही यह व्यापार मंडल पूरे प्रदेश के व्यापारियों की आवाज बनेगा. उन्होंने कहा कि हरिद्वार में व्यापारियों को अपने निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया जाता है, अब यह बंद कराया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: बुद्धिजीवियों ने CAA को लेकर राष्ट्रपति को भेजा खुला पत्र

वहीं, नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संदीप चौधरी ने कहा कि वे व्यापारियों की उम्मीद पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और व्यापारियों के हितों की लड़ाई पूरी निष्ठा से लड़ेंगे. साथ ही कहा कि व्यापार मंडल के अनेक टुकड़े होने से व्यापारियों की ताकत कमजोर हो रही थी. कुछ लोग व्यापार मंडल को निदेशक के रुप में चला रहे हैं, लेकिन अब व्यापार मंडल व्यापारियों की राय से चलेगा और चुनाव कराकर शहर अध्यक्ष बनाया जाएगा.

हरिद्वारः जिले में व्यापार मंडल उत्तराखंड और प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एक हो गए हैं. सभी को मिलाकर एक नया व्यापार मंडल यानी प्रदेश व्यापार मंडल उत्तराखंड का गठन किया गया है. इसके एकीकरण का मकसद अलग-अलग व्यापार मंडल में व्यापारियों के साथ हो रहे शोषण को रोकना है. साथ ही इस व्यापार मंडल में किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को हिस्सा नहीं बनाया जाएगा. जबकि, अध्यक्ष का चयन चुनाव के जरिए किया जाएगा. जिसमें हर व्यापारी वोट देगा.

हरिद्वार में प्रदेश व्यापार मंडल उत्तराखंड का गठन.

व्यापार मंडल के संरक्षक राकेश बजरंगी ने कहा कि पूरे प्रदेश में व्यापारियों को एक मंच पर लाकर यह एकीकरण व्यापारियों को उनकी खोई पहचान वापस दिलाने का काम करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल किसी राजनीतिक व्यक्ति और पार्टी के नियंत्रण से बाहर होगा. साथ ही यह व्यापार मंडल पूरे प्रदेश के व्यापारियों की आवाज बनेगा. उन्होंने कहा कि हरिद्वार में व्यापारियों को अपने निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया जाता है, अब यह बंद कराया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: बुद्धिजीवियों ने CAA को लेकर राष्ट्रपति को भेजा खुला पत्र

वहीं, नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संदीप चौधरी ने कहा कि वे व्यापारियों की उम्मीद पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और व्यापारियों के हितों की लड़ाई पूरी निष्ठा से लड़ेंगे. साथ ही कहा कि व्यापार मंडल के अनेक टुकड़े होने से व्यापारियों की ताकत कमजोर हो रही थी. कुछ लोग व्यापार मंडल को निदेशक के रुप में चला रहे हैं, लेकिन अब व्यापार मंडल व्यापारियों की राय से चलेगा और चुनाव कराकर शहर अध्यक्ष बनाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.