हरिद्वार: राजाजी टाइगर रिजर्व घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए जंगल सफारी कभी-कभी खतरनाक भी हो सकती है और कई बार सफारी करते हुए पर्यटकों के पीछे गुलदार और हाथी सरीके जंगली जानवर दौड़ लगा देते हैं. ऐसे ही एक वीडियो सामने आया है. राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में घूम रहे पर्यटकों के पीछे एक हाथी ने दौड़ लगा दी. गनीमत रही कि हाथी कुछ दूर तक सफारी के पीछे दौड़ा उसके बाद हाथी जंगल में चला गया.सफारी ड्राइवर की मुस्तैदी के चलते पर्यटकों के साथ कोई हादसा नहीं हुआ.
इसका वीडियो पर्यटकों द्वारा बनाया गया और उसे वायरल कर दिया गया. वीडियो वायरल होते ही पार्क प्रशासन में भी हड़कंप मच गया.राजाजी पार्क के रेंजर अनिल पैन्यूली का कहना है कि आज सुबह सफारी से जंगल घूमने गए पर्यटकों के पीछे हाथी ने दौड़ लगा दी थी. सफारी ड्राइवर की सूझबूझ के कारण कोई भी हादसा नहीं हुआ.पार्क कर्मियों द्वारा फायर करने के बाद हाथी जंगल की तरफ चला गया. पाठ में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. हमारे द्वारा जिप्सी के ड्राइवरों को भी ट्रेनिंग दी गई है. ऐसी घटनाओं से बचने के लिए.
यह भी पढ़ेंः रुड़की: लावारिस हालत में मिला मासूम, परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस
राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में हुई इस घटना के बाद पार्क में जंगल सफारी का लुत्फ उठाने वाले पर्यटकों में भी डर का माहौल है, क्योंकि जिस तरह से वीडियो में हाथी सफारी के पीछे दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.उससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था मगर सफारी ड्राइवर की सूझबूझ के कारण हादसा होते-होते टल गया. पार्क प्रशासन द्वारा ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सफारी ड्राइवरों को भी प्रशिक्षण दिया गया है.