लक्सर: भोगपुर क्षेत्र में स्थित स्टोन क्रशर के कर्मचारियों ने तीन युवकों की जमकर पिटाई की. इतना ही नहीं उन्होंने पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया, जिसके बाद यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने के बाद एक युवक के पिता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें कुछ लोग ने युवकों को पकड़ रखा है और वो उनकी साथ खेतों में मारपीट कर रहे हैं. वीडियो में कुछ लोग पाइप चोरी करने की बात भी कर रहे हैं.
पढ़ें- पूर्व सैनिकों की मांग होगी पूरी, खटीमा में खुलेगी आर्मी कैंटीन
जिन युवकों के साथ मारपीट हुई है वे सुल्तानपुर के बताए जा रहे हैं. इसमें एक युवक की नाम आमिर है. जिसके पिता ने लक्सर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने अपनी तहरीर में बताया कि उनका बेटा आमिर अपने दो साथियों के साथ भोगपुर क्षेत्र में गया था, जहां एक स्टोन क्रशर के कर्मचारियों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की. तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.