हरिद्वार: दिल्ली की तीन युवतियों ने भाजपा नेता व बड़े होटल कारोबारी पर कई बदसलूकी (misbehavior with tourists in haridwar) के आरोप लगाये हैं. साथ ही युवतियों ने मामले में मुकदमा (lawsuit against haridwar hotelier) भी दर्ज करवाया है. पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये है पूरा मामला: कोतवाली हरिद्वार पुलिस को दी तहरीर में युवतियों ने बताया कि बीती 31 मार्च को वे तीनों लड़कियां दिल्ली से हरिद्वार स्थित देवनंदी होटल में रुकने के लिए आई थीं. जिसके लिए उन्होंने ऑनलाइन पहले ही एक रिवर फेसिंग कमरा करीब ₹7000 में बुक कराया था. तब यह भी तय हुआ था कि अगर दो से ज्यादा सदस्य होते हैं तो एक सदस्य के लिए कमरे में ही अलग व्यवस्था कर दी जाएगी. जिसके अतिरिक्त पैसे का भुगतान करने की बात पर सहमति बनी थी.
होटल पहुंचने पर क्या हुआ: मायना मुखर्जी, शेफाली मेहरोत्रा और देबोलीना डे ने अपनी तहरीर में बताया कि रात को जब वह होटल पहुंचीं तो उन्हें होटल के मालिक रोहन सहगल ने तीसरी युवती के लिए अलग कमरा बुक कराने के लिए कहा. इस पर उन्होंने मेक माय ट्रिप पर एक कमरा बुक करा लिया. मगर रोहन ने मेक माय ट्रिप से बुक कराया कमरा देने से इंकार कर दिया. तब उसने कहा हमारे पास कोई कमरा नहीं है. आपको हायर लेवल का कमरा बुक कराना होगा. इस पर बात बिगड़ी और कहासुनी से बात हाथापाई तक जा पहुंची.
पढ़ें- केदारनाथ धाम में जारी बर्फबारी का दौर, खुशनुमा हुआ मौसम
होटल मालिक की पत्नी पर भी आरोप: लड़कियों का आरोप है कि उनको बुरा भला कहा गया. साथ ही जब अपने साथ हो रहे दुर्व्यवहार का वीडियो बना रही थीं, तब रोहन सहगल की पत्नी जसमीत सहगल ने उनके साथ हाथापाई की. इसके बाद वह किसी तरह होटल से निकले. लड़कियों ने आरोप लगाया कि रोहन सहगल की पत्नी ने इसके बाद भी उनके और उनके दोस्तों को फेसबुक पर कमेंट कर परेशान किया.
पढ़ें- जलालपुर हिंसा पर संतों का अल्टीमेटम, 'आरोपियों के घर नहीं चला बुलडोजर तो बुलाएंगे धर्म संसद'
नगर कोतवाली प्रभारी राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया रोहन सहगल व अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 352 427 आदि के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.