ETV Bharat / state

हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक किलो चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Three smugglers arrested with charas in Haridwar हरिद्वार पुलिस ने एक किलो चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.तस्कर हल्द्वानी से चरस लेकर देहरादून बेचने के लिए जा रहे थे. इनमें से दो तस्कर बीबीए-बीसीए की पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि तीसरे का मर्चेंट नेवी में चयन हो चुका है.

Haridwar
हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 7, 2024, 12:31 PM IST

Updated : Jan 7, 2024, 2:58 PM IST

हरिद्वार: हल्द्वानी से तस्करी कर चरस देहरादून लेकर जा रहे दो छात्र अपने एक साथी के साथ श्यामपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. आरोपियों के कब्जे से एक किलो चरस, एप्पल कंपनी के तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, आठ सौ रुपये बरामद हुए हैं. बरामद चरस देहरादून में छात्रों को सप्लाई की जानी थी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया एसओ श्यामपुर नितेश इन शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने जाते चंडीघाट चौकी बैरियर पर चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी नजीबाबाद की तरफ से आ रही बिना नंबर प्लेट की नई सफेद कार को रोकना चाहा, लेकिन चालक ने कार रोकने के बजाय चीला मार्ग की तरफ दौड़ा दी. पुलिस टीम ने पीछा कर कार को रोका. कार की तलाशी लेने पर एक किलो चरस बरामद हुई.

पढे़ं- हरिद्वार से अयोध्या जाने के लिए रोडवेज ने शुरू की बस सेवा, यहां देखें शेड्यूल

एसएसपी ने बताया थाने लाकर की गई पूछताछ में आरोपियों ने बताया वे हल्द्वानी से तस्करी कर चरस लाए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अर्जुन मनारिया निवासी छोटा'भारूवाला क्लेमटाउन देहरादून, तरुण बिष्ट, निवासी शक्ति फार्म सितारगंज ऊधमसिंहनगर, अक्षत रावत निवासी दुर्गा बिहार एनफील्ड स्कूल के पास विकासनगर देहरादून बताया. एसएसपी ने बताया आरोपी तरुण बीबीए और अक्षत बीसीए द्वितीय वर्ष का छात्र है. दोनों ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून में पढ़ते हैं.

पढे़ं- भाजपा में नई नहीं विधायकों की नाराजगी! पहले भी कई बार टूट चुका है सब्र का बांध, लंबी चौड़ी है लिस्ट

तीसरे आरोपी अर्जुन का मर्चेंट नेवी में चयन हो चुका है. उसका केवल कॉल लेटर आना बाकी है. उन्होंने तीनों हल्द्वानी से लाई गई चरस को देहरादून में बेचने की फिराक में थे. वे इस चरस को देहरादून के अलग अगल सस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को बेचने वाले थे. उससे पहले वे पुलिस के हत्थे चढ़ गये.

हरिद्वार: हल्द्वानी से तस्करी कर चरस देहरादून लेकर जा रहे दो छात्र अपने एक साथी के साथ श्यामपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. आरोपियों के कब्जे से एक किलो चरस, एप्पल कंपनी के तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, आठ सौ रुपये बरामद हुए हैं. बरामद चरस देहरादून में छात्रों को सप्लाई की जानी थी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया एसओ श्यामपुर नितेश इन शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने जाते चंडीघाट चौकी बैरियर पर चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी नजीबाबाद की तरफ से आ रही बिना नंबर प्लेट की नई सफेद कार को रोकना चाहा, लेकिन चालक ने कार रोकने के बजाय चीला मार्ग की तरफ दौड़ा दी. पुलिस टीम ने पीछा कर कार को रोका. कार की तलाशी लेने पर एक किलो चरस बरामद हुई.

पढे़ं- हरिद्वार से अयोध्या जाने के लिए रोडवेज ने शुरू की बस सेवा, यहां देखें शेड्यूल

एसएसपी ने बताया थाने लाकर की गई पूछताछ में आरोपियों ने बताया वे हल्द्वानी से तस्करी कर चरस लाए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अर्जुन मनारिया निवासी छोटा'भारूवाला क्लेमटाउन देहरादून, तरुण बिष्ट, निवासी शक्ति फार्म सितारगंज ऊधमसिंहनगर, अक्षत रावत निवासी दुर्गा बिहार एनफील्ड स्कूल के पास विकासनगर देहरादून बताया. एसएसपी ने बताया आरोपी तरुण बीबीए और अक्षत बीसीए द्वितीय वर्ष का छात्र है. दोनों ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून में पढ़ते हैं.

पढे़ं- भाजपा में नई नहीं विधायकों की नाराजगी! पहले भी कई बार टूट चुका है सब्र का बांध, लंबी चौड़ी है लिस्ट

तीसरे आरोपी अर्जुन का मर्चेंट नेवी में चयन हो चुका है. उसका केवल कॉल लेटर आना बाकी है. उन्होंने तीनों हल्द्वानी से लाई गई चरस को देहरादून में बेचने की फिराक में थे. वे इस चरस को देहरादून के अलग अगल सस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को बेचने वाले थे. उससे पहले वे पुलिस के हत्थे चढ़ गये.

Last Updated : Jan 7, 2024, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.