हरिद्वार: बहादराबाद थाना पुलिस ने गौ स्क्वॉड के साथ छापेमारी करते हुए गौ मांस के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है जबकि, चार आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों का संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
बहादराबाद पुलिस एवं गौ स्क्वॉड (Bahadrabad Police & Cow Squad) की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम मुस्तफाबाद में गांव के नजदीक ही इरशाद के खेत में कुछ व्यक्तियों द्वारा गोकशी की जा रही है. इसी सूचना पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी की. जिसमें पुलिस ने इकराम, शकील व सलीम को 300 किलोग्राम गौ मांस (300 kg beef) के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को मौके से गोकशी के उपकरण भी बरामद हुए हैं.
पढ़ें- चमोली: अनियंत्रित होकर गदेरे में गिरी मैक्स, दो की मौत, 11 लोग घायल
वहीं, आरोपियों के साथ गोकशी करने वाले आजम, अमजद उर्फ काला, मुकर्रम मौके से फरार हो गए. थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर उन्हें जेल भेज दिया गया है. साथ ही फरार आरोपियों तलाश के लिए भी पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है.