रुड़कीः नगला इमरती गांव में मामूली बात को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर धारदार हथियार चले. जिसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, रुड़की के नगला इमरती गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों में बीते कुछ दिनों से किसी बात को लेकर तनाव चला आ रहा था. जिसकी भनक पुलिस को भी नहीं लगी. आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने शेर अली पर चाकू और लाठी डंडों से हमला बोल दिया. जिसके चलते शेर अली गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ेंः नोटिस मिला लेकिन तेवर वही, बोले फर्त्याल- कभी इसी मुद्दे को उठाने पर मिली थी शाबाशी
वहीं, दूसरे पक्ष की भी एक महिला और बीच बचाव करने वाले युवक को गंभीर चोटें लगी है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि नगला इमरती गांव में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. दोनों पक्षों की ओर से तहरीर भी दी गई थी. जिसके बाद परिवार के दोनों पक्षों में समझौता कर लिया गया है.