ETV Bharat / state

सम्मोहन के जरिए ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार - Haridwar SSP Senthil Abudai Krishna Rajesh S

बहारदराबाद पुलिस ने सम्मोहित करके ठगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने 11 नवंबर को एक व्यक्ति को सम्मोहित करके 10 हजार रुपए और मोबाइल ठग लिया था.

हरिद्वार
हरिद्वार
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 1:01 PM IST

हरिद्वार: बहादराबाद थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने सम्मोहित कर ठगी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों द्वारा 11 नवंबर को बहादराबाद के बोंगला निवासी संदीप को सम्मोहित कर 10 हजार रुपए और मोबाइल फोन की ठगी की गई थी.

काली माता मन्दिर तिराहे के बाहर स्थित एटीएम पर ये ठगी की गई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से ठगी के रुपए और मोबाइल फोन के साथ बाइक भी बरामद की है.

हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राजेश एस का कहना है कि 11 नवंबर को बहादराबाद के बोंगला निवासी संदीप द्वारा तहरीर दी गई थी कि वो एटीएम से पैसे निकाल कर जा रहे थे. इसी दौरान तीन लोगों द्वारा उनको सम्मोहित करके दस हजार रुपए और मोबाइल फोन ठग लिया गया.

पढ़ें: राजधानी के इन 36 स्थानों पर नगर निगम करेगा अलाव की व्यवस्था

आरोपियों के नाम जाफर, आरिफ और अयूब हैं. ये कलियर क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनको न्यायालय के सामने पेश कर जेल भेज दिया गया है. वहीं सम्मोहन कर सिडकुल थाना क्षेत्र में भी ऐसी ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को भी एसएसपी जल्द पकड़ने की बात कर रहे हैं. इस घटना का खुलासा करने वाली टीम को ढाई हजार का इनाम दिया गया है.

हरिद्वार: बहादराबाद थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने सम्मोहित कर ठगी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों द्वारा 11 नवंबर को बहादराबाद के बोंगला निवासी संदीप को सम्मोहित कर 10 हजार रुपए और मोबाइल फोन की ठगी की गई थी.

काली माता मन्दिर तिराहे के बाहर स्थित एटीएम पर ये ठगी की गई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से ठगी के रुपए और मोबाइल फोन के साथ बाइक भी बरामद की है.

हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राजेश एस का कहना है कि 11 नवंबर को बहादराबाद के बोंगला निवासी संदीप द्वारा तहरीर दी गई थी कि वो एटीएम से पैसे निकाल कर जा रहे थे. इसी दौरान तीन लोगों द्वारा उनको सम्मोहित करके दस हजार रुपए और मोबाइल फोन ठग लिया गया.

पढ़ें: राजधानी के इन 36 स्थानों पर नगर निगम करेगा अलाव की व्यवस्था

आरोपियों के नाम जाफर, आरिफ और अयूब हैं. ये कलियर क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनको न्यायालय के सामने पेश कर जेल भेज दिया गया है. वहीं सम्मोहन कर सिडकुल थाना क्षेत्र में भी ऐसी ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को भी एसएसपी जल्द पकड़ने की बात कर रहे हैं. इस घटना का खुलासा करने वाली टीम को ढाई हजार का इनाम दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.