हरिद्वार: नगर कोतवाली क्षेत्र से बीती 29 अप्रैल को चुराई गई फॉर्च्यूनर कार का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी की गाड़ी भी बरामद हुई है. तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.
सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि देवपुरा चौक के पास से बीती 29 अप्रैल को घर के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर कार की चोरी हुई थी. जिसकी शिकायत कार मालिक ने हरिद्वार कोतवाली में की थी. आरोपी की तलाश में सीआईयू और हरिद्वार कोतवाली पुलिस की दो टीमें गठित की गई.
पढ़ें- हरिद्वार में ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी, व्यापारी गिरफ्तार
दोनों टीमों ने चोरों का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की खंगालनी शुरू की. इस दौरान पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली. जिसके आधार पर पुलिस चोरों तक पहुंची और अंतरराज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया. तीन आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं. आरोपियों के नाम जलाल, अजरुदीन और कालू है. इस मामले में अभी भी चार आरोपी फरार हैं.