रुड़की: पिरान कलियर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की हैं. साथ ही पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
नशीली दवाओं के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार: पिरान कलियर थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि रविवार को पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेंकिग कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक संदिग्ध कार के साथ तीन लोग गंगनहरों के बीच में खड़े हुए हैं. मुखबिर की सूचना पर एसआई नवीन नेगी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. कार सवार पुलिस को अपनी ओर आता देख भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर कार समेत तीनों को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उनके पास से 60 हजार Alprazolam tablets और 2 हजार Pentazocine Lactate injection बरामद किए.
पुलिस द्वारा औषधि निरीक्षक मानवेन्द्र राणा से फोन पर पकड़ी गई दवाइयों के विषय मे जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि सभी दवाइयां नारकोटिक्स में आती हैं और प्रतिबंधित हैं. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम सतीश निवासी चिमऊ थाना चरथावल, आकाश और अमित निवासी इंद्रा कॉलोनी थाना सदर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया है. आरोपियों ने बताया कि वह ये टेबलेट और इंजेक्शन मुजफ्फरनगर से कलियर में बेचने के लिए आए थे. थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कारवाई शुरू कर दी गई है.
लक्सर में 6 अपराधी गिरफ्तार: लक्सर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर नशा, चोरी और शराब की तस्करी में लिप्त 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. शराब तस्करों से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई. 5000 लीटर लहन को भी नष्ट किया गया. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय समक्ष किया पेश किया. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम चमन पुत्र तुंग्गल गांव लक्सर और नीतू पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम लक्सर बताया. दोनों के खिलाफ संबंधित धारा में कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.
वहीं ग्राम प्रतापपुर में बाणगंगा नदी के आसपास स्थित घास के मैदानों के जंगलों में चलाये अभियान में ड्रोन कैमरे की मदद से अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान घास के मैदानों में छिपाकर रखी गई 5000 लीटर लहन पुलिस द्वारा नष्ट की गयी. आरोपियों की तलाशी के लिए शराब तस्करी से जुड़े हुए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.
चाकू के साथ दो बदमाश गिरफ्तार: इसके अलावा अपराधियों की रोकथाम के लिए गश्ती पुलिस ने चेकिंग के दौरान बेगम पुल के पास दो आरोपियों को रोका जो पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान एक चाकू मिला. पुलिस के अनुसार दोनों युवक किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम तबरेज निवासी सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर और सावेज पुत्र महबूब निवासी सुल्तानपुर बताया. दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई की जा रही है.
तीन दिन पहले जमानत पर छूटा, फिर चोरी में पकड़ा गया: इसके अलावा चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 3 दिन पूर्व ही जेल से जमानत पर आये आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी लक्सर से ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया जा रहा था. इसी दौरान आसपास के लोगों को आहट हुई तो चोर रफूचक्कर हो गया. जिस के संबंध में कोतवाली में पीड़ित द्वारा तहरीर दी गई थी. जिसके बाद लक्सर पुलिस की टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है. मुखबिर की सूचना पर आरोपी को मेन बाजार लक्सर से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वासुदेव पुत्र विनोद कुमार निवासी मेन बाजार बताया. इसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.
ये भी पढ़ें: Haridwar Extortion: छात्रनेता रविकांत मलिक रंगदारी केस में सुनील राठी का गुर्गा गिरफ्तार, बुलेटप्रूफ कार बरामद
शराब तस्कर गिरफ्तार: इसके अलावा खानपुर थाना पुलिस द्वारा होली के त्यौहार के मद्देनजर मुखबिर की सूचना पर खानपुर थाना क्षेत्र के हस्तमोली गांव से शराब की तस्करी करते हुए एक आरोपी को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने अपना नाम नरेंद्र पुत्र सोमा निवासी हस्तमौली बताया. आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. इस बाबत लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.
रामनगर में ईनामी गिरफ्तार: रामनगर कोतवाली पुलिस ने करीब 5 माह से धोखाधड़ी के एक मामले में फरार चल रहे 20 हजार रुपए के इनामी आरोपी को उड़ीसा से गिरफ्तार किया है. कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि रामनगर तहसील के राजस्व निरीक्षक प्रवीण त्यागी द्वारा पिछले वर्ष 7 अक्टूबर को गौरव कुमार निवासी ग्राम खेड़ा थाना सरधना जिला मेरठ उत्तर प्रदेश निवासी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा स्थायी एवं जाति प्रमाण पत्र हेतु तहसील रामनगर में ऑनलाइन आवेदन किया गया था. जांच पड़ताल के बाद पता चला कि आरोपी द्वारा आवेदन के साथ फर्जी परिवार रजिस्टर की नकल, कूट रचित खतौनी स्थानीय निवासियों की लगाई गई थी. ऑनलाइन सत्यापन के दौरान आरोपी का यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया था. जिसके बाद उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि आरोपी करीब 5 माह से फरार चल रहा था.