हरिद्वार: भारतीय किसान यूनियन (अंबावत) के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन व चिंतन शिविर की आज से शुरुआत हो गई है. इस दौरान चौधरी ऋषिपाल ने राष्ट्र अधिवेशन की शुरुआत करते हुए कहा आज से किसान से जुड़ी समस्याओं को सुना जाएगा. फिर उन पर चिंतन किया जाएगा. जो किसान अपनी समस्याएं बताएंगे उन सब पर चर्चा की जाएगी. अंत में किसानों की समस्याओं को सुनकर उनका हल निकाला जाएगा. आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.
इस दौरान चौधरी चरण सिंह ऋषि पाल ने किसान पर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है.अडानी और अंबानी का इस सरकार से गहरा नाता है. किसानों की समस्या इस सरकार को नहीं दिखाई देती है. चौधरी ऋषिपाल ने कहा जिस उम्मीद के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनाई थी वह उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है. किसानों की समस्याओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानने की कोशिश नहीं की है.आंदोलन के दौरान 700 से अधिक किसानों की मृत्यु हो गई, बावजूद इसके प्रधानमंत्री ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. पूंजी पतियों को बढ़ावा देने का कार्य इस सरकार में किया गया है.
पढे़ं- 'तुझसे ना हो पाएगा' से 'तुने कर दिखाया', जानें कैसे 500 के नोट ने विजय रावत को बनाया अफसर
इन मुद्दों पर की जाएगी चर्चा: चौधरी ऋषिपाल ने बताया किसानों की समस्याएं सुनने के साथ ही एमएसपी, भूमि अधिग्रहण और किसान कर्ज माफी जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इसी के साथ पहलवानों के मुद्दे पर राष्ट्रीय अधिवेशन व चिंतन शिविर में चर्चा की जाएगी.
पढे़ं- हिंदू महापंचायत से पहले उत्तरकाशी में विरोध प्रदर्शन, यमुनाघाटी और गंगाघाटी के बाजार बंद