लक्सरः हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. लक्सर में भी तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें दो लोग महाराष्ट्र से लौटे थे. जबकि, एक सात साल का बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव मिला है.
जानकारी के मुताबिक, लक्सर क्षेत्र में स्थित एक गांव के दो युवक मुंबई में काम करते थे. लॉकडाउन के बाद फैक्ट्री बंद हो गयी और बीते 17 मई को दोनों महाराष्ट्र से लक्सर पहुंचे. दोनों ने मेडिकल चेकअप करवाया. आसपास के गांव के तीन लोग भी मुंबई से लक्सर पहुंचे थे.
20 मई को 5 लोगों का मेडिकल चेकअप किया गया था. इनमें से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रशासन ने पहले से ही पांचों लोगों को एक स्कूल में क्वारंटाइन कर दिया था.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में कोरोना के 3 नए मरीज, 7 वर्षीय किशोर भी पॉजिटिव
वहीं, लक्सर के एक गांव में 7 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बच्चे का इलाज ऋषिकेश के एम्स में चल रहा था. माना जा रहा है वहीं से बच्चे को कोरोना हुआ है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. जॉर्ज सैमुअल ने बताया कि लक्सर क्षेत्र में दो लोग महाराष्ट्र से आए थे. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनके परिवार को क्वारंटाइन किया गया है.
उधर, तहसीलदार सुनैना राणा ने कहा कि लक्सर में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें एक 7 साल का बच्चा भी शामिल है. मुंबई से आए युवकों को हरिद्वार में आइसोलेट किया जा रहा है. पूरे गांव को सील किया जा रहा है.