लक्सर: कोरोना काल में भी अवैध शराब का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस लगातार अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 20 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
कोरोना के बीच भी पुलिस जगह-जगह अवैध नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही है. चेकिंग अभियान के चलते मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन आरोपियों को 10-10 लीटर शराब के साथ अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: नैनीताल में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का छात्र हुआ शिकार, गंवाए ₹27 हजार
एसआई अनिल बिष्ट ने अपने सहयोगी कॉन्स्टेबल शहजाद और मदन पाल के साथ मिलकर चेकिंग के दौरान पीतपुर गांव से शराब लाते हुए चरण सिंह निवासी हरचंदपुर को 10 लीटर शराब और मखियाली बस अड्डे के पास से सतपाल और रणवीर सिंह निवासी भूरनी को 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है.