रुड़की: झबरेड़ा थाना क्षेत्र के भलस्वगाज गांव में देर रात चोरों ने दो मकानों में लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं चोर तीसरे घर में भी चोरी करना चाहते थे, लेकिन ग्रामीणों ने चोरों की हलचल को देखकर फायरिंग कर दी, जिसके बाद सभी चोर फरार हो गए.
बता दे की भलस्वगाज गांव में अज्ञात चोरों ने पहले बिरम सिंह के मकान को निशाना बनाया. बिरम सिंह का परिवार उस समय आंगन में सो रहा था. चोर दीवार फांदकर घर के अंदर घुसे और लाखों के गहनों और 20 हजार नगदी पर हाथ साफ कर दिया.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर करते थे ठगी, दिल्ली से तीन गिरफ्तार
जिसके बाद चोरों ने सुरेंद्र के मकान को निशाना बनाया. जहां पर चोरों ने लाखों के जेवरात सहित करीब 70 हजार रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया. जिसके बाद चोरों ने तीसरे मकान की खिड़की को भी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन तब तक ग्रामीण जाग गए. ग्रामीणों ने चोरों की हलचल को देख फायरिंग कर दी, जिसके बाद चोर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया. पुलिस ने चोरों की तलाश भी की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया. पुलिस अब मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.