ETV Bharat / state

दीपावली को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद, फिर भी घर के बाहर से कार उड़ा ले गए चोर - Car theft from outside the house in Haridwar

हरिद्वार में इन दिनों दिवाली को लेकर पुलिस जगह-जगह गश्त दे रही है. इसके बावजूद चोर पुलिस को चकमा देकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में कनखल थाना क्षेत्र के गुरुबख्श विहार कॉलोनी में एक मकान के बाहर खड़ी कार पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. मामले में तहरीर की आधार पर पुलिस ने मुकदमा जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 4:52 PM IST

हरिद्वार: दीपावली को लेकर 24 घंटे हरिद्वार पुलिस चप्पे-चप्पे पर मौजूद है. इसके बावजूद चोरों ने कनखल थाना क्षेत्र में एक मकान के बाहर खड़ी कार पर हाथ साफ कर दिया और किसी को भनक तक नहीं लगी. वहीं, चोरी की इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया हैं. कनखल थाना पुलिस ने कार मालिक की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालना शुरू कर दिया है. वही, कई दिनों से लापता एक महिला की गुमशुदगी के मामले में पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कनखल थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात गुरुबख्श विहार कॉलोनी निवासी सुमित कुमार अपनी ब्रेजा कार को घर के बाहर खड़ी कर अंदर चले गए. रात में साढ़े 12 बजे जब मकान से बाहर आए तो कार गायब देख उनके होश उड़ गए. उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिसमें रात 11:40 बजे कार चोरी की वारदात होने की बात सामने आई. जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार पुलिस ने दो बाइक चोरों को दबोचा, चोरी की 5 मोटरसाइकिल बरामद

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई, लेकिन कार का कोई सुराग नहीं लगा. अब पुलिस क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर चोरों का पता लगाने में लग गई है. वहीं, पॉश कॉलोनी क्षेत्र में कार की चोरी की घटना से पुलिस की गश्त की भी पोल खुल गई है. कनखल थानाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने कहा चोरों की तलाश की जा रही है. जल्द चोरों को गिरफ्तार कर कार को बरामद कर लिया जाएगा.

वहीं, नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने कहा कि अरुण शर्मा, निवासी ब्रह्मपुरी कोतवाली के पीछे, मिश्रावाली गली ने शिकायत देकर बताया कि उनकी पत्नी शोभा शर्मा (36 वर्ष) 5 अक्तूबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी. जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटी. काफी तलाश करने के बाद भी शोभा का कुछ पता नहीं चल सका. कोतवाल राकेंद्र कठैत ने कहा महिला की गुमशुदगी के मामले में पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

हरिद्वार: दीपावली को लेकर 24 घंटे हरिद्वार पुलिस चप्पे-चप्पे पर मौजूद है. इसके बावजूद चोरों ने कनखल थाना क्षेत्र में एक मकान के बाहर खड़ी कार पर हाथ साफ कर दिया और किसी को भनक तक नहीं लगी. वहीं, चोरी की इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया हैं. कनखल थाना पुलिस ने कार मालिक की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालना शुरू कर दिया है. वही, कई दिनों से लापता एक महिला की गुमशुदगी के मामले में पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कनखल थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात गुरुबख्श विहार कॉलोनी निवासी सुमित कुमार अपनी ब्रेजा कार को घर के बाहर खड़ी कर अंदर चले गए. रात में साढ़े 12 बजे जब मकान से बाहर आए तो कार गायब देख उनके होश उड़ गए. उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिसमें रात 11:40 बजे कार चोरी की वारदात होने की बात सामने आई. जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार पुलिस ने दो बाइक चोरों को दबोचा, चोरी की 5 मोटरसाइकिल बरामद

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई, लेकिन कार का कोई सुराग नहीं लगा. अब पुलिस क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर चोरों का पता लगाने में लग गई है. वहीं, पॉश कॉलोनी क्षेत्र में कार की चोरी की घटना से पुलिस की गश्त की भी पोल खुल गई है. कनखल थानाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने कहा चोरों की तलाश की जा रही है. जल्द चोरों को गिरफ्तार कर कार को बरामद कर लिया जाएगा.

वहीं, नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने कहा कि अरुण शर्मा, निवासी ब्रह्मपुरी कोतवाली के पीछे, मिश्रावाली गली ने शिकायत देकर बताया कि उनकी पत्नी शोभा शर्मा (36 वर्ष) 5 अक्तूबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी. जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटी. काफी तलाश करने के बाद भी शोभा का कुछ पता नहीं चल सका. कोतवाल राकेंद्र कठैत ने कहा महिला की गुमशुदगी के मामले में पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.