ETV Bharat / state

हरिद्वार: कांगड़ी के सोमेश्वर महादेव मंदिर में हुई चोरी, दानपात्र और जेवरात उड़ाए - Theft took place in Someshwar Mahadev temple

पुलिस की चौकसी को दरकिनार कर चोरों ने मंदिर में रखे सामान पर ही हाथ साफ ( Theft incident in Haridwar temple) कर दिया. मंदिर में हुई चोरी से जहां क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है, वहीं लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है.

Haridwar
मंदिर में पड़ताल करती पुलिस.
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 12:43 PM IST

हरिद्वार: पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद चोर देहाती इलाकों में भी वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. श्यामपुर क्षेत्र में चोर (Haridwar Shyampur theft incident) बेखौफ चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार देर रात पुलिस की चौकसी को दरकिनार कर चोरों ने मंदिर में रखे सामान पर ही हाथ साफ ( Theft incident in Haridwar temple) कर दिया. मंदिर में हुई चोरी से जहां क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है, वहीं पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

श्यामपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कांगड़ी गांव में प्रसिद्ध सोमेश्वर महादेव मंदिर है. मंदिर में लोग जब शुक्रवार सुबह पूजा-अर्चना को पहुंचे तो उन्हें यहां लगे ताले टूटे नजर आए. घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

पढ़ें-ज्वालापुर के पॉश कॉलोनी में लाखों की चोरी, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

मंदिर प्रबंधक के अनुसार देर रात चोर मंदिर के पिछले गेट की जाली काटकर मंदिर में दाखिल हुए. उन्होंने भगवान शिव का गहना कहे जाने वाले नाग, घंटी, घड़ियाल, दान पात्र में रखे रुपये सहित भंडारे के दौरान भोजन बनाने में प्रयोग होने वाले तांबे और पीतल के बर्तन सहित कई समान चोरी कर ले गए.

पढ़ें-चोर ने मोबाइल की दुकान पर किया हाथ साफ, 'तीसरी नजर' में हुआ कैद

मंदिर प्रबंधक सोमवीर पाल का कहना है कि मंदिर में चोरी का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इसी मंदिर में 2 बार चोरी हो चुकी है. उस दौरान चोरों ने मंदिर में रखे दान पात्र पर ही हाथ साफ किया था. मगर इस बार तो दान पात्र समेत कीमती सामान भी ले गए. क्षेत्रीय ग्रामीण सुनील कुमार का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं जो कि पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े करती हैं. पुलिस को इस ओर ध्यान देते हुए गश्त बढ़ानी चाहिए.

हरिद्वार: पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद चोर देहाती इलाकों में भी वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. श्यामपुर क्षेत्र में चोर (Haridwar Shyampur theft incident) बेखौफ चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार देर रात पुलिस की चौकसी को दरकिनार कर चोरों ने मंदिर में रखे सामान पर ही हाथ साफ ( Theft incident in Haridwar temple) कर दिया. मंदिर में हुई चोरी से जहां क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है, वहीं पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

श्यामपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कांगड़ी गांव में प्रसिद्ध सोमेश्वर महादेव मंदिर है. मंदिर में लोग जब शुक्रवार सुबह पूजा-अर्चना को पहुंचे तो उन्हें यहां लगे ताले टूटे नजर आए. घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

पढ़ें-ज्वालापुर के पॉश कॉलोनी में लाखों की चोरी, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

मंदिर प्रबंधक के अनुसार देर रात चोर मंदिर के पिछले गेट की जाली काटकर मंदिर में दाखिल हुए. उन्होंने भगवान शिव का गहना कहे जाने वाले नाग, घंटी, घड़ियाल, दान पात्र में रखे रुपये सहित भंडारे के दौरान भोजन बनाने में प्रयोग होने वाले तांबे और पीतल के बर्तन सहित कई समान चोरी कर ले गए.

पढ़ें-चोर ने मोबाइल की दुकान पर किया हाथ साफ, 'तीसरी नजर' में हुआ कैद

मंदिर प्रबंधक सोमवीर पाल का कहना है कि मंदिर में चोरी का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इसी मंदिर में 2 बार चोरी हो चुकी है. उस दौरान चोरों ने मंदिर में रखे दान पात्र पर ही हाथ साफ किया था. मगर इस बार तो दान पात्र समेत कीमती सामान भी ले गए. क्षेत्रीय ग्रामीण सुनील कुमार का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं जो कि पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े करती हैं. पुलिस को इस ओर ध्यान देते हुए गश्त बढ़ानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.