रुड़की: चोरों के नापाक कदम ऐसी जगह पर भी पड़ने लगे हैं, जहां लोगों के सिर झुकते हैं. ऐसा ही एक मामला पिरान कलियर स्थित दरगाह बाबा गरीब शाह में सामने आया है. जहां देर शाम अज्ञात चोरों ने दरगाह परिसर में रखे दानपात्र चोरी कर लिया और दानपात्रों से पैसे निकालकर, पास के जंगलों में दानपात्र फेंक दिया. चोरी होने की जानकारी तब लगी जब दरगाह खादिमों ने दरगाह खोली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी.
बता दें कि कुछ दिन पहले दरगाह साबिर पाक के दानपात्रों से नगदी चोरी करने का मामला प्रकाश में आया था. जिसमें दो आरोपियों को पुलिस ने जेल भी भेजा था और अब दरगाह बाबा गरीब शाह में रखे दानपात्र चोरी होने की घटना से अकीदतमंदों में रोष है.
ये भी पढ़ें:रुड़की: बुलेट और स्कूटी की जबरदस्त भिड़ंत, दो लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि इस बार नौचंदी जुमेरात में भारी संख्या में जायरीन आए थे. जिस कारण दानपात्रों में अच्छी खासी रकम इकठ्ठा हुई थी. इसी को देखते हुए चोरों ने एक बार फिर गोलख कांड को अंजाम दिया है.
एसपी देहात स्वपन किशोर ने बताया कि दरगाह बाबा गरीब शाह के मजार से दानपात्र चोरी होने की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.