ETV Bharat / state

हरिद्वार में दिन दहाड़े ज्वेलरी शॉप में चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र की एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना हुई है. यहां चोर दिन दहाड़े दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देकर फुर्र हो गये. चोरी की ये घटना ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

jewelry shop in Haridwar
हरिद्वार में दिन दहाड़े ज्वेलरी शॉप में चोरी
author img

By

Published : May 4, 2023, 12:37 PM IST

Updated : May 4, 2023, 12:56 PM IST

हरिद्वार में दिन दहाड़े ज्वेलरी शॉप में चोरी

हरिद्वार: इन दिनों धर्मनगरी हरिद्वार में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह दिन दहाड़े ग्राहक बनकर दुकानों में जाकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र का है, यहां, पर एक सर्राफा की दुकान में ग्राहक बनकर आई दो महिला और एक पुरुष सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए. सर्राफा दुकान में दिन दहाड़े हुई इस चोरी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार दोपहर की है. यहां 2 महिला और एक पुरुष हरिद्वार के सप्रिय विहार कनखल में सर्राफा की दुकान में ग्राहक बनकर गहने खरीदने के बहाने आए. उन्होंने टॉप्स, अंगूठी, लॉकेट दिखाने के लिए कहा. जैसे ही दुकानदार ने आभूषण दिखाए, इसी बीच उन्होंने सोने की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर लिया. चोरी को अंजाम देने के बाद सभी चोर वहां से निकल लिये. बाद में सामान गायब देख दुकानदार को चोरी का पता चला. चोरों की ये वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.
पढ़ें- देहरादून नगर निगम की जमीन पर से अतिक्रमण हटाया, दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

अब दुकानदार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. हरिद्वार कनखल के थाना प्रभारी नरेश राठौर ने बताया ज्वेलरी शॉप पर दो महिलाओं और एक पुरुष ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों को चिन्हित कर रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें- एनएच 74 घोटाला: सभी दस आरोपियों को हाईकोर्ट से झटका, याचिकाओं को किया खारिज

हरिद्वार में दिन दहाड़े ज्वेलरी शॉप में चोरी

हरिद्वार: इन दिनों धर्मनगरी हरिद्वार में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह दिन दहाड़े ग्राहक बनकर दुकानों में जाकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र का है, यहां, पर एक सर्राफा की दुकान में ग्राहक बनकर आई दो महिला और एक पुरुष सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए. सर्राफा दुकान में दिन दहाड़े हुई इस चोरी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार दोपहर की है. यहां 2 महिला और एक पुरुष हरिद्वार के सप्रिय विहार कनखल में सर्राफा की दुकान में ग्राहक बनकर गहने खरीदने के बहाने आए. उन्होंने टॉप्स, अंगूठी, लॉकेट दिखाने के लिए कहा. जैसे ही दुकानदार ने आभूषण दिखाए, इसी बीच उन्होंने सोने की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर लिया. चोरी को अंजाम देने के बाद सभी चोर वहां से निकल लिये. बाद में सामान गायब देख दुकानदार को चोरी का पता चला. चोरों की ये वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.
पढ़ें- देहरादून नगर निगम की जमीन पर से अतिक्रमण हटाया, दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

अब दुकानदार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. हरिद्वार कनखल के थाना प्रभारी नरेश राठौर ने बताया ज्वेलरी शॉप पर दो महिलाओं और एक पुरुष ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों को चिन्हित कर रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें- एनएच 74 घोटाला: सभी दस आरोपियों को हाईकोर्ट से झटका, याचिकाओं को किया खारिज

Last Updated : May 4, 2023, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.