रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में हार्डवेयर प्लाईवुड की दुकान में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दे डाला. अज्ञात चोरों ने काउंटर के गल्ले में रखी 85 हजार की नकदी व हार्डवेयर के अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित दुकानदार ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस तहरीर के आधार पर मामले छानबीन में जुट गई है.
बता दें रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी मुंतज़िर नाम के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी है. पीड़ित दुकानदार ने तहरीर में बताया उनकी ईदगाह चौक पर हार्डवेयर और प्लाईवुड की दुकान है. तहरीर में बताया गया है कि शनिवार की शाम करीब 8 बजे वह प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया. रविवार सुबह जब उन्होंने करीब 9 बजकर 30 मिनट पर अपनी दुकान खोली तो अंदर जाकर देखा कि दुकान के अंदर बनी सीढियों का गेट खुला हुआ है. साथ ही दुकान में हार्डवेयर का सामान, गैस चूल्हे के पीतल के वर्नर आदि सामान और काउंटर के गल्ले में रखे करीब 85 हजार की नगदी गायब हैं.
पढे़ं- चुनावी रुझानों में तीन राज्यों में BJP को बढ़त, गदगद हुए सीएम धामी, परिवारवाद पर कसा तंज
पीड़ित दुकानदार के मुताबिक चोर सीढ़ियों के गेट के ऊपर बनी खाली जगह से दुकान के अंदर दाखिल हुए हैं. 85 हजार की नगदी समेत करीब ढाई लाख रुपए का सामान अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया. पीड़ित दुकानदार ने इस मामले में पुलिस से अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.