हरिद्वार: कनखल थाना (Kankhal police station) क्षेत्र के कृष्णा नगर कॉलोनी में चोरों ने एक घर पर धावा बोलकर लाखों रुपए की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. चोरों के ग्रिल तोड़कर घर में घुसने और वापस निकलने की घटना मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमर में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब पुलिस नकाबपोश चोरों की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि कृष्णा नगर कॉलोनी में बीते कई सालों से अधिवक्ता मनीष मेहता परिवार के साथ रहते हैं. सुबह करीब 4 बजे तीन नकाबपोश चोर इनके घर के पिछले हिस्से से ग्रिल तोड़कर अंदर घुस गए और पूरे इत्मीनान के साथ कमरे में रखी तिजोरी को अपने साथ ले गए. बताया जा रहा है तिजोरी में लाखों के गहने व नकदी रखी हुई थी.
परिवार को इस चोरी का सुबह जागने पर पता चला, जिसके बाद उन्होंने कनखल थाना पुलिस (Kankhal Thana Police) को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कनखल ने आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो अधिकतर सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े थे, लेकिन मंगलवार देर शाम पुलिस के हाथ दो सीसीटीवी फुटेज लगे, जिसमें तीन चोर ग्रिल तोड़कर अंदर घुसते हुए और बाहर निकलते हुए कैद हो गए है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस की सख्ती का असर, यशपाल तोमर के राइट हैंड धीरज दिगानी ने कोर्ट में किया सरेंडर
चोरों ने ग्रिल तक पहुंचने के लिए पहले रबड़ के टायरों को रखा था. जिसके ऊपर चढ़कर उन्होंने ग्रिल को तोड़ा था. हालांकि, सीसीटीवी में कैद तीनों चोरों के चेहरे नकाब से ढका हुआ था. जिस कारण अभी फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस अब उनके वापस जाने की दिशा में स्थित तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है.
थानाध्यक्ष कनखल ने बताया कि परिवार की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case registered against unknown thieves) कर लिया गया है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.
बीस साल बाद हुई चोरी: कृष्णा नगर के रहने वाले लोगों का कहना है कि बीते 20 साल में उनके क्षेत्र में इस तरह की कोई चोरी नहीं हुई, जिसमें मकान की खिड़की तोड़कर चोर अंदर घुस गए हो. हालांकि बीच में एक दो बार साइकिल जरूर मोहल्ले से चोरी हुई हैं. पुलिस को भी अंदेशा है कि इस वारदात को अंजाम देने में मोहल्ले में ही रहने वाला कोई ना कोई शातिर शामिल है. पुलिस अब इस एंगल पर भी काम कर रही है.