हरिद्वार: ज्वालापुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए दो लाख की नकदी और अन्य सामान भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पुछताछ कर रही है.
एसएसपी सेंथिल अबूदाई कृष्ण राज एस ने बताया कि माला देवी द्वारा ज्वालापुर थाने में चोरी की तहरीर दी गई थी. जिसके आधार पर सहारनपुर निवासी आरोपी शहजाद को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आरोपी के पास से दो लाख रुपए की नकदी और चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है. साथ ही चोरी किए गए आभूषण खरीदने वाले सुनार को भी वांछित किया गया है.
ये भी पढ़ें: पूर्व कमिश्नर के बेटे ने पहले मां को उतारा मौत के घाट, बाद में की खुदकुशी
जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. फिलहाल आरोपी दिलशाद का अपराधिक इतिहास तलाशा जा रहा है.