हरिद्वार:जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित जटवाड़ा पुल के पास एक बाइक सवार युवक अचानक सड़क के बीचों बीच बने बड़े से गड्ढे में जा गिरा. हादसा उस वक्त हुआ जब युवक नहर पटरी से गुजर रहा था. गनीमत रही कि हादसे में बाइक सवार को वक्त रहते गड्ढे से निकाल लिया गया. वरना हादसे में युवक की जान भी जा सकती थी.
हरिद्वार स्थित जटवाड़ा पुल के पास से गुजरने वाली सिंचाई विभाग की सड़क में अचानक बड़ा और गहरा गड्ढा हो गया. सोमवार रात ज्वालापुर निवासी शिवम धीमान सिडकुल स्थित कंपनी की ओर जा रहा था. अचानक वो सड़क धंसने से हुए गड्ढे में गिर गया. गड्ढा इतना बड़ा था कि युवक बाइक समेत गड्ढे में गिर गया. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बाइक सवार युवक को गड्ढे से बाहर निकाला, हालांकि बाइक गड्ढे में धंसती जा रही थी.
ये भी पढ़ेंः नैनीताल की ठंडी सड़क पर लगातार हो रहा भूस्खलन, खतरे की जद में छात्रावास
इसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाइक को गड्ढे से बाहर निकाला. जानकारी के मुताबिक जटवाड़ा पुल से लालपुल की तरफ जाने वाली सड़क का निर्माण 8 महीने पहले ही कुंभ के दौरान सिंचाई विभाग द्वारा किया गया था. 8 महीने पहले बनी सड़क के धंसने से सिचाई विभाग के ऊपर कई सवाल खड़े हो गए हैं. वहीं, सिंचाई विभाग के अधिकारी मामले पर कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं.