हरिद्वार: जिले में लगने वाले कुंभ-2021 को लेकर कुंभ मेला प्राधिकरण की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं. इसको लेकर कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. कुंभ से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के बिना बताए अवकाश लिए जाने पर रोक लगा दी गई. अधिकारियों के आदेश न मानने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है.
कुंभ मेला-2021 की शुरुआत 1 अप्रैल से होनी है. इसको लेकर मेला प्राधिकरण कुंभ मेले में कोई भी कमी नहीं रखना चाहता है. मेले में जल्द से जल्द सभी काम पूरा हो जाएंगे. इसके चलते कुंभ मेला अधिकारी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आदेश जारी किया है. मेलाधिकारी ने कहा है कि कोई भी अधिकारी-कर्मचारी बिना कारण बताए अवकाश पर न जाए, क्योंकि कुंभ मेले के अधिकतर कार्य अंतिम चरण में हैं. इससे अवकाश पर जाने से उन कार्यों में व्यवधान आ सकता है. इसलिए अधिकारी और कर्मचारी अगर छुट्टी लेते हैं तो इसके बारे में कुंभ मेला अधिकारी को जरूर बताएं. अपनी जगह किसी समकक्ष अधिकारी और कर्मचारी को कार्य सौंप कर जाएं. कुंभ मेलाधिकारी ने दिए गए आदेश में साफ कहा है कि आदेश न मानने वाले कर्मचारी और अधिकारियों पर कुंभ मेला अधिकारी की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.