ETV Bharat / state

हरिद्वार: फ्लाईओवर पर बाइक सवार युवक को कार ने मारी टक्कर, हालत नाजुक - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

बुधवार शाम दिल्ली की ओर से तेज रफ्तार आ रही एक अज्ञात कार ने बाइक सवार 26 वर्षीय दीपक नामक युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरा. जिससे उसके शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं.

The car collided with the bike rider
फ्लाईओवर पर बाइक सवार युवक को कार ने मारी टक्कर
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 10:12 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए फ्लाईओवर अब वाहनों की तेज रफ्तार के चलते हादसों का कारण बन रहे हैं. बुधवार शाम सिंहद्वार फ्लाईओवर पर दिल्ली की ओर से आ रही एक अज्ञात कार ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार काफी दूर जाकर गिरा. वहीं, घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है.

बता दें कि बुधवार शाम दिल्ली की ओर से तेज रफ्तार आ रही एक अज्ञात कार ने बाइक सवार 26 वर्षीय दीपक नामक युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरा. जिससे उसके शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं.

पढ़ें- VIDEO: सविता कंसवाल ने 15 दिन में फतह किया एवरेस्ट-मकालू पर्वत, बनाया नेशनल रिकॉर्ड

वहीं, दुर्घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया. आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना तत्काल कनखल पुलिस दी. जिसके बाद घायल युवक को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. जबकि, फरार कार चालक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.

युवकों ने पुलिस से की अभद्रता: उधर, बुधवार शाम कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में हूटर बजाकर गलत दिशा में गाड़ी ले जा रहे दिल्ली के युवकों को जब पुलिस ने रोका तो युवक पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने लगे. देखते ही देखते युवकों ने पुलिसकर्मी से हाथापाई कर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी युवकों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले गई पकड़े गए. वहीं, सभी युवक भाजपा व संघ से जुड़े बताए जा रहे हैं. जिन्हें बचाने की कवायद भी शुरू हो गई है.

वहीं, शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि युवक गलत साइड में गाड़ी चला रहे थे. गाड़ी में हूटर भी बजाया जा रहा था. रोकने पर पुलिसकर्मियों से अभद्रता की गई है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए फ्लाईओवर अब वाहनों की तेज रफ्तार के चलते हादसों का कारण बन रहे हैं. बुधवार शाम सिंहद्वार फ्लाईओवर पर दिल्ली की ओर से आ रही एक अज्ञात कार ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार काफी दूर जाकर गिरा. वहीं, घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है.

बता दें कि बुधवार शाम दिल्ली की ओर से तेज रफ्तार आ रही एक अज्ञात कार ने बाइक सवार 26 वर्षीय दीपक नामक युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरा. जिससे उसके शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं.

पढ़ें- VIDEO: सविता कंसवाल ने 15 दिन में फतह किया एवरेस्ट-मकालू पर्वत, बनाया नेशनल रिकॉर्ड

वहीं, दुर्घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया. आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना तत्काल कनखल पुलिस दी. जिसके बाद घायल युवक को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. जबकि, फरार कार चालक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.

युवकों ने पुलिस से की अभद्रता: उधर, बुधवार शाम कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में हूटर बजाकर गलत दिशा में गाड़ी ले जा रहे दिल्ली के युवकों को जब पुलिस ने रोका तो युवक पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने लगे. देखते ही देखते युवकों ने पुलिसकर्मी से हाथापाई कर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी युवकों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले गई पकड़े गए. वहीं, सभी युवक भाजपा व संघ से जुड़े बताए जा रहे हैं. जिन्हें बचाने की कवायद भी शुरू हो गई है.

वहीं, शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि युवक गलत साइड में गाड़ी चला रहे थे. गाड़ी में हूटर भी बजाया जा रहा था. रोकने पर पुलिसकर्मियों से अभद्रता की गई है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.