ETV Bharat / state

NH-74 पर आया हाथी तो रुक गए वाहनों के पहिए, अटकी रही यात्रियों की सांस - हाईवे पर हाथियों का आतंक

नेशनल हाईवे 74 पर हाथियों का आतंक जारी है. हाथी राहगीरों का रास्ता रोककर खड़े हो जाते हैं. वन विभाग हाथियों को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है.

हरिद्वार में NH-74 पर हाथियों का आतंक
author img

By

Published : May 15, 2019, 5:38 PM IST

हरिद्वार: NH-74 एक बार फिर चर्चा में है. इस बार कोई घोटाला नहीं बल्कि इस हाई-वे पर सफर करने वाले लोग हाथियों के आतंक से परेशान हैं. बता दें, राजाजी नेशनल पार्क क्षेत्र होने के कारण हाई-वे पर हाथियों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन वन विभाग लगातार हाथियों को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है.

पढ़ें- ऐतिहासिक सोमनाथ मेले में दिखी कुमाऊं की गौरवशाली परंपरा, रामगंगा नदी में पत्थर फेंकने की होती है अनोखी रस्म

हरिद्वार डीएफओ आकाश वर्मा का कहना है कि NH-74 पर हाथियों का आवागमन हमेशा से होता आया है. श्यामपुर, खारा और खोकरा वन क्षेत्र के साथ-साथ पीली के वन क्षेत्र से हाथी गंगा नदी की तरफ आते थे और राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करते थे. हाथियों के आने-जाने का मार्ग निर्धारित था. लेकिन अब ये रास्ते बंद हो गए हैं. इसी वजह से हाथी नये रास्तों से हाई-वे पर आ रहे हैं.

डीएफओ आकाश वर्मा ने बताया कि हाथियों के आतंक को देखते हुए उन्होंने 10 टीमों का गठन किया है, जो हाथियों के आने वाले क्षेत्र पर विशेष तौर पर नजर बनाए हुए हैं. ये टीम हाथियों को हाई-वे पर आने से रोकती है.

हरिद्वार: NH-74 एक बार फिर चर्चा में है. इस बार कोई घोटाला नहीं बल्कि इस हाई-वे पर सफर करने वाले लोग हाथियों के आतंक से परेशान हैं. बता दें, राजाजी नेशनल पार्क क्षेत्र होने के कारण हाई-वे पर हाथियों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन वन विभाग लगातार हाथियों को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है.

पढ़ें- ऐतिहासिक सोमनाथ मेले में दिखी कुमाऊं की गौरवशाली परंपरा, रामगंगा नदी में पत्थर फेंकने की होती है अनोखी रस्म

हरिद्वार डीएफओ आकाश वर्मा का कहना है कि NH-74 पर हाथियों का आवागमन हमेशा से होता आया है. श्यामपुर, खारा और खोकरा वन क्षेत्र के साथ-साथ पीली के वन क्षेत्र से हाथी गंगा नदी की तरफ आते थे और राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करते थे. हाथियों के आने-जाने का मार्ग निर्धारित था. लेकिन अब ये रास्ते बंद हो गए हैं. इसी वजह से हाथी नये रास्तों से हाई-वे पर आ रहे हैं.

डीएफओ आकाश वर्मा ने बताया कि हाथियों के आतंक को देखते हुए उन्होंने 10 टीमों का गठन किया है, जो हाथियों के आने वाले क्षेत्र पर विशेष तौर पर नजर बनाए हुए हैं. ये टीम हाथियों को हाई-वे पर आने से रोकती है.

Intro:हरिद्वार नेशनल हाईवे 74 पर हर रोज हाथियों के आज आने का सिलसिला लगातार जारी है आए दिन जंगल से हाथी नेशनल हाईवे पर आवागमन कर रहे हैं मगर वन विभाग इन हाथियों को हाईवे पर आने से रोकने में लगातार नाकाम साबित हो रहा है हरिद्वार का अधिकतर छेत्र राजाजी नेशनल पार्क से लगा हुआ है इस कारण हाथियों का हाईवे पर आना हो रहा है क्योंकि गर्मियों का सीजन चल रहा है तो पार्क क्षेत्र में पानी की भी काफी समस्या है और साथ ही हाईवे पर कई कार्य चल रहे हैं जिस वजह से कई रास्ते बंद हो गए हैं इस वजह से हाथी हाईवे की तरफ ज्यादा आ रहे हैं


Body:हाथियों के हाईवे पर आ जाने से वन विभाग भी काफी परेशान नजर आ रहा है हरिद्वार डीएफओ आकाश वर्मा का कहना है कि नेशनल हाईवे 74 हाथियों का आवागमन हमेशा से होता आया है श्यामपुर के वन क्षेत्र खारा के वन क्षेत्र और खोकरा के साथ-साथ पीली के वन क्षेत्र से हाथी गंगा नदी की तरफ आते थे और राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करते थे इन हाथियों के आने जाने का मार्ग निर्धारित था मगर अब यह व्यवस्था कुछ बंद हो गई है और इस वजह से हाथियों का उस क्षेत्र से आवागमन चेंज हो गया है और यह कारण है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 74 का निर्माण कार्य चल रहा है हाथियों के आवागमन का चित्र था उसको सुरक्षित करने की जो बात थी उस काम में अभी तेजी नहीं आ सकी है नेशनल हाईवे पर जो कार्य हो रहे हैं कई जगह पर गड्ढे हैं इस वजह से हाथियों के जो आने-जाने के रास्ते थे उस पर व्यवधान होता है और इसी वजह से हाथी नई नई जगह से हाईवे पर आ रहे हैं 

बाइट--आकाश वर्मा--डीएफओ 

डीएफओ आकाश वर्मा का कहना है कि हाथियों को पानी ज्यादा पीना होता है इसलिए वह नदी किनारे आते हैं इस वजह से ही हाथी रिहायशी इलाकों में भी पहुंच रहे हैं यह काफी चिंताजनक स्थिति है इसी को देखते हुए हमारे द्वारा 10 टीमें बनाई गई है जो हाथियों के आने वाले क्षेत्र पर विशेष तौर पर नजर बनाए हुए हैं इस टीम द्वारा हाथी के हाईवे पर आने पर उनको हाईवे से हटाया जाता है जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो सके

बाइट--आकाश वर्मा--डीएफओ 



Conclusion:
हरिद्वार श्यामपुर क्षेत्र में इन हाथियों द्वारा रोज नेशनल हाईवे पर आतंक मचाया जाता है हाथियों के आने से नेशनल हाईवे भी बाधित होता है और लोगों में दहशत का माहौल भी रहता है वन विभाग द्वारा दावे तो बड़े किए जाते हैं कि इन हाथियों को हाईवे पर आने से रोका जाएगा मगर आए दिन हो रही इन घटनाओं ने वन विभाग की करनी और कथनी में अंतर दिखाई देता है अब देखना होगा वन विभाग द्वारा इन हाथियों को हाईवे पर आने से रोकने के लिए क्या इंतजाम किए जाते हैं क्योंकि डीएफओ आकाश वर्मा ने तो हाथियों के हाईवे पर आने की वजह नेशनल हाईवे पर हो रहे कार्यों को बता दिया है मगर क्या वन विभाग की जिम्मेदारी नहीं बनती इन हाथियों को नेशनल हाइवे पर आने से रोका जाए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.