हरिद्वार: रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था (railway station security) का दावा किया जाता है, लेकिन बीते कुछ समय से यहां पर झपटमारों ने कब्जा कर लिया है. आये दिन यह झपटमारों का गिरोह (gang of snatchers) ट्रेन के चलते ही यात्रियों के हाथ से मोबाइल और पर्स झपट फरार हो जाते हैं. एक ऐसा ही मामला हरिद्वार रेलवे स्टेशन (Haridwar Railway Station) से सामने आया है. जहां एक झपटमार ने चलती ट्रेन के गेट पर बैठे एक यात्री के मोबाइल पर डंडा मार मोबाइल गिरा दिया और मोबाइल को उठा भाग गया. पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
हरिद्वार जीआरपी थाना पुलिस (Haridwar GRP Police Station) को पेपर मिल रोड सहारनपुर निवासी आयुष गौतम ने लिखित शिकायत दी. जिसमें पीड़ित ने बताया की वह दो 2 को हेमकुंड एक्सप्रेस के जनरल कोच में ऋषिकेश से सहारनपुर यात्रा कर रहा था. ट्रेन के कोच में भीड़ अधिक होने के कारण आयुष कोच के गेट पर मोबाइल हाथ में लेकर बैठा था. जैसे ही ट्रेन स्टेशन से चली तो रेलवे पटरी के किनारे खड़े अज्ञात व्यक्ति ने उसके हाथ पर डंडा मार कर मोबाइल गिरा दिया. इसके बाद वह मोबाइल उठाकर भाग निकला. जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने कहा मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.
वहीं, कोतवाली हरिद्वार और सिडकुल पुलिस ने बाइक चोरी के दो मामले दर्ज किए हैं. कोतवाली हरिद्वार पुलिस के मुताबिक, दीपक कुमार शर्मा निवासी लोहिया गली बाबरपुर ईस्ट दिल्ली शाहदरा ने शिकायत देकर बताया की वह 25 जुलाई को सुबह दिल्ली से हरिद्वार अपनी बाइक से गंगा जल लेने आया था. इस दौरान उसने अपनी बाइक ऋषिकुल मैदान में खड़ा की थी. एक घंटे बाद जब वह जल लेकर वापस आया तो बाइक गायब मिली. शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने कहा मुकदमा दर्ज कर बाइक चोर की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: चरस तस्करी का मामला: कोर्ट ने दोषी को दिया 4 साल का कारावास, 10 हजार का लगाया जुर्माना
सिडकुल क्षेत्र में पिछले महीने बाइक चोरी के मामले में पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि गजेंद्र निवासी गांव बिथरी चैनपुर, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश हाल निवासी रोशनपुरी ग्राम रावली महदूद ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 13 जुलाई की सुबह उसने अपनी बाइक को इंडोशियन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी निकट सैलो कंपनी की पार्किंग में खड़ा किया था. जब वह वापस आया तो उसकी बाइक पार्किंग में नहीं थी. पीड़ित ने पुलिस को शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया. इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
थाना सिडकुल क्षेत्र में अब चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वह अब घरों में घुसकर लोगों के सामने ही चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. क्षेत्र के लोगों ने ऐसे ही एक चोर को उस समय धर दबोचा जब वह घर से मोबाइल चोरी कर भाग रहा था. लोगों ने सड़क पर ही चोर की जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: घर में सुरक्षित नहीं बेटियां, पिता ने किया 14 साल की बेटी के साथ रेप
सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार हिमांशु निवासी अंबेहटा शेखा, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर ने शिकायत देकर कहा वह सुबह नवोदय नगर स्थित अपने किराए के मकान में लेटा हुआ था. इसी दौरान एक युवक कमरे पर पहुंचा और चार्जिंग पर लगे मोबाइल को निकालकर भाग खड़ा हुआ. जिस पर हिमांशु ने आरोपी युवक को पीछा किया और आसपास के लोगों की मदद से पकड़ लिया. चोर की इस हरकत से गुस्साए लोगों ने मौके पर ही उसकी धुनाई कर दी. जिसके बाद लोग चोर को पकड़ सिडकुल थाने ले गई और पुलिस को सौंप दिया.
आरोपित ने अपना नाम मगन निवासी ग्राम पीरपुर थाना फरधान, जिला लखीमपुर खीरी हाल पता शेरखान का मकान महादेवपुरम सिडकुल बताया. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से इस बात का पता लगाया जा रहा है कि उसने पूर्व में ऐसी कितनी चोरियों को अंजाम दिया है. साथ ही उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.